Viral Bhabhi के लिंक पर क्लिक और अकाउंट खाली! डिजिटल घोस्ट बनकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा 'Mumbai Suresh' का Video Viral
जनवरी 2026 की शुरुआत में सोशल मीडिया पर 'Mumbai Ke Suresh' और 'वायरल भाभी सुरेश' नाम से एक सनसनीखेज़ ट्रेंड तेजी से फैला. दावा किया गया कि मुंबई से जुड़ा एक कथित MMS वीडियो लीक हुआ है, लेकिन अब तक किसी भी आधिकारिक स्रोत ने इसकी पुष्टि नहीं की. गूगल और एक्स पर इससे जुड़े कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे, वहीं फेक लिंक्स और स्कैम की भी बाढ़ आ गई.
मुंबई की चकाचौंध भरी ज़िंदगी में एक नया सनसनीखेज़ किस्सा फैल रहा है, जिसे लोग 'वायरल भाभी सुरेश' या 'Mumbai Ke Suresh' के नाम से जानने लगे हैं. ये कहानी जनवरी 2026 की शुरुआत में अचानक सोशल मीडिया पर धमाके की तरह फैली, जैसे कोई पुरानी अफवाह नई ज़िंदगी पा गई हो. सबसे पहले ये ट्रेंड दिसंबर 2025 के आखिर में कुछ अन्य वायरल क्लिप्स (जैसे पाकिस्तान के उमैर वाले वीडियो या Fatima Jatoi से जुड़े दावों) की कड़ी में उभरा. लोग कहने लगे कि मुंबई से एक कथित अश्लील वीडियो (MMS स्टाइल) लीक हो गया है, जिसमें एक 'भाभी' और 'सुरेश' नाम का शख्स शामिल है.
कुछ ने दावा किया कि वीडियो की लंबाई 19 मिनट से 26 मिनट तक है, और इसमें 'प्राइवेट टीचर' वाली भाभी है. गूगल और एक्स हैंडल पर 'Mumbai Suresh MMS', 'वायरल भाभी सुरेश' जैसे कीवर्ड्स ट्रेंड करने लगे. लोग मिनट-मिनट की डिटेल्स पर बहस करने लगे- क्या ये असली है?', 'कौन है वो भाभी?', 'सुरेश कौन है?'.
फेक लिंक्स की बाढ़
कहानी को और मसाला मिला जब कुछ यूजर्स ने इसे '2026 का नया वायरल ट्रेंड' बताया. सोशल मीडिया पर मीम्स, रिएक्शन्स और फेक लिंक्स की बाढ़ आ गई. कुछ पोस्ट्स में दावा किया गया कि भाभी कोई प्राइवेट टीचर है, और सुरेश उसका स्टूडेंट या कोई लोकल शख्स. लेकिन जैसे-जैसे दिन बीते, सच्चाई सामने आई ये ज्यादातर अफवाहों और सनसनी पर टिकी हुई थी.
पूर्व MLA सुरेश राठौर
अब इस बीच एक यूजर ने हरिद्वार BJP के पूर्व MLA सुरेश राठौर की एक तस्वीर वायरल कर दी है. जिसमें वह एक महिला के बाल संवारते नजर आ रहे है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, 'जब मंत्री जी का यह हाल है तो आम आदमी का क्या हाल होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मंत्री सुरेश राठौड़ अपनी बीवी के बाल सवार रहे हैं. वीडियो मंत्री सुरेश राठौर की पत्नी खुद बना रही है.'
'अनजान लिंक्स पर क्लिक मत करो'
एक्स पर पोस्ट्स में लोग 'Mumbai Suresh Viral Video Bhabhi Private Teacher' जैसे टाइटल्स से लिंक शेयर कर रहे हैं, लेकिन ज्यादातर वार्निंग दे रहे हैं 'अनजान लिंक्स पर क्लिक मत करो, स्कैम या मैलवेयर हो सकता है'. पुलिस या ऑफिशियल सोर्स से कोई कन्फर्मेशन नहीं आया. ये ट्रेंड उमैर, Fatima जैसे पिछले वायरल मामलों की तरह ही लग रहा है. जहां सनसनी फैलती है, व्यूज आते हैं, लेकिन असल में कुछ ठोस नहीं होता. कई जगहों पर इसे 'फेक' या 'ट्रोलिंग' बताया जा रहा है. लोग मीम्स बना रहे हैं, लेकिन असल वीडियो किसी ने नहीं देखा (या देखकर भी शेयर नहीं कर पा रहे, क्योंकि ज्यादातर फेक लिंक्स हैं).
घोस्ट स्टोरी बनकर कर रहा परेशान
अंत में, ये पूरी स्टोरी एक डिजिटल घोस्ट की तरह है दिखती बहुत है, लेकिन पकड़ में नहीं आती. सोशल मीडिया का ये नया दौर है जहां एक नाम, एक अफवाह और कुछ क्लिकबेट हेडलाइंस से पूरा शहर/देश हिल जाता है. लेकिन सच यही है कोई पुष्ट जानकारी नहीं, सिर्फ अफवाहें और सावधानी की सलाह. ऐसे ट्रेंड्स से दूर रहना ही सबसे समझदारी है, क्योंकि इनमें गोपनीयता का उल्लंघन, फेक कंटेंट और कानूनी मुसीबतें छिपी हो सकती हैं. अगर कोई नई पुख्ता अपडेट आएगी, तो वो अलग बात है फिलहाल तो ये बस एक वायरल घोस्ट है जो जल्दी ठंडा हो जाएगा.





