शख्स ने किया 6 साल की बच्ची का रेप, पिता ने खून देख आरोपी का काट दिया प्राइवेट पार्ट, दोनों के बीच था समलैंगिक रिश्ता

यह खबर एक दिल दहला देने वाली घटना को उजागर करती है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. छह साल की मासूम बच्ची के साथ रेप करने वाले एक व्यक्ति को उसी बच्ची के पिता ने रंगे हाथों पकड़ लिया. जब पिता ने मासूम के शरीर पर खून के निशान देखे, तो वह अपना आपा खो बैठा और आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 23 Oct 2025 11:59 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खु्खुंदू इलाके में मंगलवार की रात एक ऐसी घटना हुई जिसने पूरे गांव को दहला दिया. मजदूरी कर अपना गुजारा करने वाला शख्स उस वक्त घर लौटा जब उसकी छह साल की बेटी की दर्दभरी चीखों ने उसका दिल छलनी कर दिया.

वह तुरंत कमरे की ओर दौड़ा और जो नज़ारा उसने देखा, उसने उसे भीतर तक हिला दिया. जब पिता ने मासूम के शरीर पर खून के निशान देखे, तो वह अपना आपा खो बैठा और आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर वार कर दिया. मामले की जांच में जो सच सामने आया, उसने सभी को और हैरान कर दिया. दरअसल आरोपी और बच्ची के पिता के बीच पहले से समलैंगिक संबंध थे.

दोस्ती जो बन गई खौफनाक रिश्ता

जानकारी के मुताबिक, रामबाबू यादव और आरोपी एक ही किराए के कमरे में रहे थे. वहीं, आरोपी ऑर्केस्ट्रा में डांसर का काम करता था. पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों के बीच समलैंगिक रिश्ता था. इसी वजह से उसकी पत्नी अपने पति से अलग रह रही थी और बेटी उसी के पास थी. लेकिन किसे पता था कि यही “दोस्त” उसकी जिंदगी को नर्क बना देगा.

पिता ने किया आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर वार

मंगलवार रात जब बच्ची का पिता किसी काम से बाहर गया था, तभी रामबाबू ने कमरे में सो रही छह साल की बच्ची को दरिंदगी का शिकार बना डाला. मासूम की चीख सुनकर जब पिता कमरे में आया, तो सब कुछ साफ था. उसकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया. गुस्से से तिलमिलाए पिता ने बिना कुछ सोचे-समझे आरोपी पर हमला बोलते हुए उसके प्राइवेट पार्ट पर कई वार किए. चीखते-चिल्लाते हुए आरोपी खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा.

पुलिस ने किया मामला दर्ज

खून से सना रामबाबू दर्द से तड़प रहा था. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को पहले स्थानीय अस्पताल और फिर हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बेटी के पिता ने तुरंत थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी रामबाबू यादव के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है. 

Similar News