पेट में सूजन...फिर बिगड़ी प्रेमानंद महाराज की तबीयत! CT स्कैन कराने पहुंचे अस्पताल- रिपोर्ट में क्या?
ब्रज क्षेत्र के लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज की सेहत एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है. मंगलवार को पेट में सूजन की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सीटी स्कैन की सलाह दी. महाराज का यह सीटी स्कैन गुप्त रूप से एक निजी पैथोलॉजी लैब में करवाया गया, ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अफवाहों को रोका जा सके.

ब्रज क्षेत्र के लोकप्रिय संत प्रेमानंद महाराज की सेहत एक बार फिर चिंता का विषय बन गई है. मंगलवार को पेट में सूजन की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उन्हें सीटी स्कैन की सलाह दी. महाराज का यह सीटी स्कैन गुप्त रूप से एक निजी पैथोलॉजी लैब में करवाया गया, ताकि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अफवाहों को रोका जा सके.
संत प्रेमानंद महाराज के शिष्यों ने बताया कि यह एक रूटीन चेकअप था और उनकी सेहत को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं पाई गई. इसके बावजूद ब्रजवासी और भक्तगण महाराज के स्वास्थ्य की चिंता में पूजा-अर्चना में जुटे.
पेट में सूजन के बाद डॉक्टरों की सलाह
महाराज की तबियत मंगलवार को अचानक बिगड़ने लगी. पेट में सूजन देख डॉक्टरों ने तुरंत सीटी स्कैन कराने की सलाह दी. महाराज को उनके शिष्यों ने बिरला मंदिर क्षेत्र स्थित एक निजी पैथोलॉजी लैब में पहुंचाया, जहां उनका गुप्त रूप से चेकअप किया गया.
सीटी स्कैन और रिपोर्ट की गोपनीयता
प्रेमानंद महाराज का सीटी स्कैन निजी लैब में होने के कारण इसकी रिपोर्ट अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. शिष्य परिकर ने बताया कि यह केवल रूटीन चेकअप था और महाराज स्वस्थ हैं. चेकअप के बाद महाराज बांके बिहारी मंदिर पहुंचे.
बांके बिहारी मंदिर में हुई विशेष पूजा
महाराज के स्वास्थ्य की शीघ्र लाभ की कामना के लिए बांके बिहारी मंदिर में विशेष पूजा का आयोजन किया गया. सेवायत दिनेश गोस्वामी के नेतृत्व में महाराज के शिष्य और साधकों ने देहरी पूजन और इत्र अर्पित किया. यह पूजा लगभग आधे घंटे तक मंत्रों के बीच चली.
शिष्यों का बयान
शिष्य परिकर ने कहा, “महाराज का यह रूटीन चेकअप था. उनकी सेहत को लेकर कोई गंभीर समस्या नहीं है. सभी भक्त उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.”