Begin typing your search...

देवरिया में छांगुर बाबा जैसा कांड! मॉल और मार्ट का मालिक चला रहा धर्मांतरण का सिंडिकेट, लक्ष्मी को बनाया सलमा

इस पूरे विवाद पर देवरिया सदर के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक धर्मांतरण और शोषण के मामले सामने आ रहे हैं, उससे साफ है कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड उस्मान गनी ही है.

देवरिया में छांगुर बाबा जैसा कांड! मॉल और मार्ट का मालिक चला रहा धर्मांतरण का सिंडिकेट, लक्ष्मी को बनाया सलमा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 14 Sept 2025 10:51 AM

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में स्थित SS मॉल और EG मार्ट लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं. ये दोनों प्रतिष्ठान शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आते हैं और इनका नाम अक्सर अलग-अलग विवादों के कारण सुर्खियों में बना रहता है. ताज़ा मामला EG मार्ट से जुड़ा हुआ है. यहां सालों से काम कर रहे हिंदू दाता त्रयनाथ मद्धेशिया ने अब धर्म बदल लिया है. खबरों के मुताबिक, त्रयनाथ मद्धेशिया ने अपने पूरे परिवार के साथ इस्लाम धर्म कबूल कर लिया है और अब उनका नया नाम अब्दुल रहमान रखा गया है. इस बात की पुष्टि उनके पैतृक गांव बेलवा के ग्राम प्रधान राम नारायण गुप्ता और स्थानीय वकील विजय तिवारी ने भी की है.

यह पहला मामला नहीं है जब SS मॉल और EG मार्ट विवादों में आए हों. इससे पहले भी मॉल और मार्ट के मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी तरन्नुम और साले गौहर अली पर गंभीर आरोप लग चुके हैं. मॉल में काम करने वाली एक युवती ने इन तीनों पर धर्मांतरण और यौन शोषण जैसे बड़े आरोप लगाए थे. युवती ने कहा था कि उसके साथ जबरदस्ती गलत काम किया गया और उसे धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया गया. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली, लेकिन अब तक किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण

इसी बीच एक और मामला सामने आया है, खुखुंदू थाना क्षेत्र निवासी उमेश सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी लक्ष्मी सिंह को उस्मान गनी के साले गौहर अली ने अपने प्रेमजाल में फंसाया. पिता के अनुसार, गौहर अली ने बहला-फुसलाकर उनकी बेटी से शादी की और फिर उसका धर्म बदलवाकर नाम सलमा रख दिया. पीड़ित पिता का कहना है कि यह सब किसी एक व्यक्ति का काम नहीं है, बल्कि इसके पीछे पूरा एक सिंडिकेट सक्रिय है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की.

विधायक का बड़ा बयान

इस पूरे विवाद पर देवरिया सदर के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से एक के बाद एक धर्मांतरण और शोषण के मामले सामने आ रहे हैं, उससे साफ है कि इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड उस्मान गनी ही है. उनके अनुसार, गनी के साथ उसकी पत्नी और साला भी इस अवैध गतिविधि में शामिल हैं. विधायक ने यह भी बताया कि गौहर अली ने हाल ही में लक्ष्मी सिंह से शादी कर उसका धर्मांतरण कराया और उसका नाम बदलकर सलमा रखा. इस मामले में गौहर अली वर्तमान में जेल में है. उन्होंने कहा कि SS मॉल और EG मार्ट की गहन जांच जरूरी है ताकि इस तरह के सिंडिकेट का पर्दाफाश किया जा सके.

प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग

लगातार नए-नए खुलासों के बाद अब इन प्रतिष्ठानों पर बड़ी कार्रवाई की मांग तेज हो गई है. विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने साफ कहा कि जिले में छांगुर बाबा जैसे किसी भी सिंडिकेट को पनपने नहीं दिया जाएगा। जिला प्रशासन को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

UP NEWS
अगला लेख