Begin typing your search...

टेक ऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट, पायलट ने अंतिम छोड़ पर रोका; बाल बाल बचीं डिंपल यादव

Lucknow Airport: लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को Indigo की फ्लाइट 6E2111 शनिवार को 10.55 बजे रनवे पर उड़ाने भरने पहुंची, जो लखनऊ से दिल्ली रवाना होने वाली थी. फ्लाइट हवा में ऊपर उठ नहीं पाई और फिर रनवे पर टेक ऑफ करवाया गया. एक यात्री ने कहा कि भगवान की कृपा से बड़ा हादसा होने से टल गया, वरना कुछ भी हो सकता था.

टेक ऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट, पायलट ने अंतिम छोड़ पर रोका; बाल बाल बचीं डिंपल यादव
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 14 Sept 2025 9:52 AM IST

Indigo Flight: देश में पिछले कुछ दिनों फ्लाइट हादसे और इमरजेंसी लैंडिंग के कई घटना सामने आई. कभी सीट की कुर्सियां टूटी तो कभी क्रू मेंबर से यात्री के झगड़े के वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. अब शनिवार (13 सितंबर) को लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टल गया.

जानकारी के अनुसार, रनवे पर तेज रफ्तार से ऊपर उड़ने के लिए तैयार होने के बाद भी, इंडिगो फ्लाइट हवा में ऊपर उठ नहीं पाई. फिर पायलट ने समझदारी से फ्लाइट को रवने के आखिर से पहले ही रोक दिया. हैरानी की बाद यह है कि इसमें अखिलेश यादव अपनी पत्नी डिंपल और सपा के कई पदाधिकारियों के साथ सवार थे.

टल गया बड़ा हादसा

यह Indigo की फ्लाइट 6E2111 शनिवार को 10.55 बजे रनवे पर उड़ाने भरने पहुंची, जो लखनऊ से दिल्ली रवाना होने वाली थी, जिसमें करीब 151 यात्री सवार थे. सबको फ्लाइट हवा में ऊपर न उठ पाई तो डर महसूस हुआ. कहीं कुछ हादसा तो नहीं होगा और वह सहम गए. एक यात्री ने कहा कि भगवान की कृपा से बड़ा हादसा होने से टल गया, वरना कुछ भी हो सकता था.

इंडिगो ने जानकारी मिलते ही जांच शुरू कर दी. कंपनी का कहना है कि फ्लाइट रवने पर आगे बढ़ी नहीं थी तभी तकनीकी दिक्कत आ गई. हालांकि सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और दूसरी फ्लाइट से रवाना किया गया.

कैसे टला हादसा?

फ्लाइट के हवा में न उड़ने पर पायलट को गड़बड़ी की आशंका हुई. उसने तुरंत एटीसी को अबेंडिंग टेक ऑफ की सूचना दी. इसमें उड़ान भरने के लिए फ्लाइट तेजी से रवने पर दौड़ने लगती है. लेकिन समस्या की वजह से उड़ाने भरने से पहले ही रुक जाती है. पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को रोक देता है.


पहले हुई भी हुई इमरजेंसी लैंडिंग

पिछले महीने गुवाहाटी के लिए आ रही इंडिगो की एक उड़ान को खराब मौसम के कारण त्रिपुरा के अगरतला हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. इस फ्लाइट में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी सवार थे. अधिकारियों के अनुसार, यह कदम हवाई सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए, एहतियात के तौर पर उठाया गया. अगरतला स्थित महाराजा वीर विक्रम हवाई अड्डे (एमवीवी) के निदेशक के.सी. मीणा ने बताया कि गुवाहाटी की मौसम स्थिति में सुधार होने पर विमान ने गुवाहाटी के लिए दोबारा उड़ान भरी.

UP NEWS
अगला लेख