Begin typing your search...

Indigo विमान का इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बुधवार रात उस वक्त इमरजेंसी में मुंबई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा जब बीच रास्ते में उसके एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, यह घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई और पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतारा.

Indigo विमान का इंजन फेल, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 July 2025 11:56 PM IST

दिल्ली से गोवा के लिए रवाना हुई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को बुधवार रात उस वक्त इमरजेंसी में मुंबई एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा जब बीच रास्ते में उसके एक इंजन ने काम करना बंद कर दिया. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, यह घटना तकनीकी खराबी के चलते हुई और पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए विमान को सुरक्षित उतारा.

उड़ान में आधे घंटे की देरी, 10 बजे से पहले लैंडिंग

फ्लाइट ट्रैकिंग साइट्स के अनुसार, यह इंडिगो फ्लाइट रात 8 बजे के करीब दिल्ली से रवाना हुई थी, जो तय समय से लगभग 30 मिनट देरी से उड़ान भरी। लेकिन उड़ान के दौरान अचानक इंजन में गड़बड़ी आने के बाद इसे गोवा के बजाय मुंबई डायवर्ट कर दिया गया. फ्लाइट ने करीब 10 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित लैंडिंग की.

उड़ान के दौरान तकनीकी खामी, Mumbai डायवर्ट किया गया विमान

16 जुलाई को दिल्ली से गोवा (मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के लिए रवाना हुई फ्लाइट 6E 6271 में तकनीकी खराबी की पहचान होते ही पायलट ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर मोड़ दिया. इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, दिल्ली से गोवा जा रही फ्लाइट 6E 6271 में तकनीकी गड़बड़ी का पता चलने पर एहतियातन विमान को मुंबई डायवर्ट किया गया और वहां सुरक्षित लैंडिंग कराई गई.

वैकल्पिक विमान से यात्रियों को भेजा गया गोवा

इंडिगो ने जानकारी दी कि प्रभावित विमान को अब जरूरी निरीक्षण और मरम्मत प्रक्रियाओं से गुजारा जाएगा, ताकि वह फिर से सेवा में लौट सके। इस बीच यात्रियों को गोवा पहुंचाने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई, जो कुछ ही समय बाद रवाना हुआ.इंडिगो ने जताया खेद, कहा- “यात्री सुरक्षा हमारी प्राथमिकता”

इस घटना को लेकर इंडिगो एयरलाइंस ने यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताया है. हम इस अचानक उत्पन्न हुई स्थिति से अपने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट करते हैं. इंडिगो हमेशा अपने यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है.

India News
अगला लेख