Begin typing your search...

मंत्री का धौंस दिखाकर युवक से जमीन पर नाक रगड़वाने वाले BJP नेता विकुल चपराना कौन? पुलिस देखती रही तमाशा! Video Viral होने पर किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मेरठ में भाजपा नेता विकुल चपराना ने ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का नाम लेकर सड़क पर एक युवक से नाक रगड़वाई और उसे गालियां दीं. घटना के दौरान पुलिस मौजूद रही लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने विकुल चपराना को गिरफ्तार किया. आरोपी किसान मोर्चा के युवा इकाई के जिला उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं. मामला लोगों में चर्चा का विषय बन गया और भाजपा नेता की गुंडई की असली तस्वीर सामने आई.

मंत्री का धौंस दिखाकर युवक से जमीन पर नाक रगड़वाने वाले BJP नेता विकुल चपराना कौन? पुलिस देखती रही तमाशा! Video Viral होने पर किया गिरफ्तार
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 21 Oct 2025 8:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा नेता विकुल चपराना की गुंडई दिखाई दे रही है. छोटी सी नोक-झोंक के बाद नेता जी इतने भड़क गए कि उन्होंने कार सवार युवक को सड़क पर घुटनों के बल लिटाकर माफी मंगवाने के साथ-साथ नाक रगड़वाई और गंदी-गंदी गालियां दीं. घटना के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन उन्होंने तुरंत हस्तक्षेप नहीं किया और जब शख्स माफी मांगता रहा तो पुलिस तमाशा देखती रही.

कौन है भाजपा नेता विकुल चपरान?

पीड़ित की शिकायत पर थाना मेडिकल पुलिस ने भाजपा नेता विकुल चपराना को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन वहीं अभी तक भाजपा की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. बताया जा रहा है कि विकुल चपराना किसान मोर्चा के युवा इकाई के जिला उपाध्यक्ष बताए जा रहे हैं. वीडियो में उनके समर्थक कार को घेरे खड़े नजर आते हैं और विकुल चपराना धमकी देते हुए कहता है, 'सोमेंद्र तोमर तेरा बाप है, गलती हो गई.'

किस बात नेता जी ने नाक रगड़वाई?

सोमवार रात चार युवक होटल में खाना खा रहे थे. इसी दौरान बाहर खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर बहस शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि विकुल चपराना ने खुद को ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का करीबी बताकर युवकों को धमकाना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए सड़क पर नाक रगड़ रहा है. वहीं चपराना गंदी-गंदी गालियां दे रहे हैं और समर्थकों के घेरे में धमकियां दे रहे हैं.

पुलिस और राज्यमंत्री की प्रतिक्रिया

एसएचओ थाना मेडिकल, शीलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित युवकों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जो भी वैधानिक कार्रवाई होगी, वह की जाएगी. वहीं, ऊर्जा राज्यमंत्री के मीडिया प्रभारी चिराग अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं है और वह कुछ नहीं बता सकते.

सोशल मीडिया में वायरल

इस पूरे मामले का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को लोग काफी तेजी से शेयर कर रहे हैं तो वहीं कांग्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, ये वीडियो देखिए, वीडियो में भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा ये शख्स BJP नेता विकुल चपराना है. सड़क पर कार को लेकर हुई छोटी सी नोक-झोंक में नेता जी इतना भड़क गए कि सामने वाले व्यक्ति को, गंदी-गंदी गालियां दी, जमीन पर नाक रगड़वाई, घुटनों के बल लिटाकर माफी मंगवाई. विकुल चपराना ने ये पूरा तमाशा यूपी पुलिस के सामने किया और अपना रौब झाड़ने के लिए बड़े-बड़े नाम भी गिनाए. यही BJP का असली चेहरा है- जहां नेता खुद को राजा और आम जनता को कीड़े-मकोड़ों की तरह समझता है. इस गुंडे की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

Narendra Pratap नाम के एक यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा कि, "सड़क पर तालिबान" खड़ा करने वाले BJP नेता.. पुलिस हिरासत में! मेरठ में भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष विकुल चपराना को गिरफ्तार किया गया है. सभी धाराएं जमानती है. धारा 151 के तहत कोर्ट में पेशी हो चुकी है. BJP ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पिटने वाला BJP का वोटर है.

BJPUP NEWS
अगला लेख