Air India Express की फ्लाइट को हाईजैक करने की कोशिश, पायलट ने नहीं खोला कॉकपिट गेट; CISF ने 9 यात्रियों को दबोचा

वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 (बेंगलुरु-वाराणसी) में बड़ी सुरक्षा चूक की आशंका से हड़कंप मच गया. उड़ान के दौरान एक यात्री ने अचानक कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. अपहरण की आशंका को देखते हुए पायलट ने दरवाजा नहीं खोला और सतर्कता बरतते हुए विमान को सुरक्षित वाराणसी में उतारा. लैंडिंग के बाद सीआईएसएफ ने उस यात्री समेत उसके साथ यात्रा कर रहे आठ अन्य लोगों को हिरासत में लेकर बंद कमरे में पूछताछ शुरू की. सभी यात्री बेंगलुरु के रहने वाले बताए जा रहे हैं.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 22 Sept 2025 3:34 PM IST

Air India Express Flight IX-1086 Hijack Scare Incident: वाराणसी एयरपोर्ट पर सोमवार को एक बड़ी सुरक्षा घटना ने सभी को चौंका दिया. बेंगलुरु से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1086 में एक यात्री ने अचानक उड़ान के दौरान कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की. विमान के पायलट ने किसी भी संभावित खतरे को भांपते हुए दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया और पूरी सावधानी के साथ विमान को वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतार लिया.

नौ यात्री CISF की गिरफ्त में

विमान के लैंड करते ही सीआईएसएफ ने न केवल उस आरोपी यात्री को पकड़ा बल्कि उसके साथ यात्रा कर रहे अन्य आठ लोगों को भी हिरासत में लेकर बंद कमरे में पूछताछ शुरू की. सभी यात्री बेंगलुरु निवासी बताए जा रहे हैं और दावा किया गया है कि वे वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आए थे.

जांच में शामिल हुई STF

घटना की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश एसटीएफ टीम भी मौके पर पहुंच गई और सीआईएसएफ के साथ मिलकर यात्रियों से पूछताछ शुरू की. पूछताछ का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा. यात्रियों के असामान्य व्यवहार के कारण यह जांच और गहन की गई.

यात्रियों में मचा हड़कंप

फ्लाइट में मौजूद अन्य यात्रियों ने बताया कि जब आरोपी ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, उस दौरान विमान में दहशत का माहौल बन गया. यात्रियों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता सताने लगी.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने मामले में क्या कहा?

मामले पर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी सफाई दी. एयरलाइन के प्रवक्ता ने कहा, "हम वाराणसी के लिए हमारी एक उड़ान पर हुई घटना से अवगत हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यात्री शौचालय की तलाश करते हुए गलती से कॉकपिट एरिया तक पहुंच गया. सभी सुरक्षा और सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू थे और उनसे किसी तरह का समझौता नहीं किया गया. विमान सुरक्षित तरीके से वाराणसी लैंड हुआ और लैंडिंग के बाद मामले की सूचना संबंधित एजेंसियों को दी गई. फिलहाल जांच जारी है."

सुरक्षा एजेंसियों की चेतावनी

अधिकारियों का कहना है कि चाहे यह गलती हो या जानबूझकर की गई हरकत, इस तरह की घटनाएं विमानन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा होती हैं. ऐसे मामलों में यात्रियों को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देनी चाहिए.

कुल मिलाकर, यह घटना एक बार फिर सवाल खड़ा करती है कि भारत में विमानन सुरक्षा को लेकर और सख्ती की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

Similar News