Begin typing your search...

हाय रे प्रॉपर्टी का चक्कर! फिरोजाबाद में बुआ-चाचा ने नकली मां बनाकर किया मकान पर कब्जा, ऐसे खुला मामला

Firozabad News: हाल ही में फिरोजाबाद में एक लड़की के पिता की मौत के बाद उसके चाचा और बुआ ने जमीन हड़पने के लिए अनजान महिला को उसके पिता की पत्नी बता दिया. जब अपील खारिज हुई तब इस पूरे कांड का खुलासा हुआ. मृतक व्यक्ति की बेटी साजिया ने शहजादे आलम अंजुम बेगम, बदरुनिसां समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

हाय रे प्रॉपर्टी का चक्कर! फिरोजाबाद में बुआ-चाचा ने नकली मां बनाकर किया मकान पर कब्जा, ऐसे खुला मामला
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 21 Sept 2025 12:11 PM IST

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. संपत्ति हड़पने के लिए एक परिवार ने ऐसी साजिश रची, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. यहां पर एक लड़की के पिता की मौत के बाद उसके चाचा और बुआ ने अनजान महिला को उसके पिता की पत्नी बता दिया.

जानकारी के अनुसार, मृतक शख्स की बेटी अपने ससुराल में थी, उसे पता चला कि बुआ और चाचा प्रॉपर्टी पर कब्जा करने के लिए बड़ा कांड कर रहे हैं. इसके बाद वह पुलिस की मदद लेने पहुंची. कोर्ट ने इस मामले में सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

क्या है मामला?

पुलिस के मुताबिक, लड़की के चाचा और बुआ ने उसके पिता का मकान फर्जी पत्नी के नाम पर करा लिया था. जब अपील खारिज हुई तब इस पूरे कांड का खुलासा हुआ. मृतक व्यक्ति की बेटी साजिया ने शहजादे आलम अंजुम बेगम, बदरुनिसां समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है.

कोर्ट ने दिया आदेश

साजिया ने कोर्ट में बताया कि उसके पिता का मकान मोहल्ला शीतल खां में है. वह अपने पिता की अकेली संतान है. पिता के निधन के बाद चाचाओं और बुआओं के मन में प्रॉपर्टी का लालच आ गया. उसने बताया कि बुआ बदरुनिसां और अंजुम बेगम ने अपने भाइयों शहजादे आलम और मोहम्मद सलीम मिलकर किसी फर्जी महिला को हुस्न बानो पत्नी जाने आलम बनाकर फेक डॉक्यूमेंट्स बनाए और रजिस्टर्ड करा लिया. हालांकि उनका आवेदन रद्द हो गया.

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

हाल ही में कानपुर से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई. एक युवक ने अपने पिता को संपत्ति हड़पने के लिए उनकी हत्या कर दी. आरोपी ने पति का गला दबाया और दोस्ती की मदद से शव को औरैया ले गया. आरोपी ने पेट्रोल डालकर पहले तो पिता का चेहरा जला दिया.

मोबाइल दोस्त को देकर बिहार से ऑन कराया जिससे आखिरी लोकेशन बिहार की दिखाई दे. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मृतक की पहचान 62 साल के कमलापति तिवारी रेलवे बोर्ड से गार्ड के पद से रिटायर थे. उनकी पत्नी मधु तिवारी अधिकतर वृंदावन में रहती थी. आरोपी ने फिल्मी अंदाज में पिता की हत्या की थी.

UP NEWScrime
अगला लेख