'Top फैन बनो, तभी मिलूंगी'; FB Live में अनोखी शर्त रखने वाली PCS अफसर स्वाति गुप्ता कौन? बोलीं- जवानी में मेरे पापा... Video Viral
स्वाति गुप्ता ने लाइव में कहा, 'जिसको भी मुझसे मिलना है, वो फेसबुक पर मेरे टॉप फैन्स में आ जाए और मेरी पोस्ट को 30 दिन तक शेयर करे. ऐसा करने वाले को मैं खुद ही इनवाइट कर दूंगी. मुझसे मिलने आए लोगों की पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैं जरूर डालूंगी.'

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अफसर स्वाति गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी से तहलका मचा दिया है. आज सुबह 21 सितंबर को फेसबुक लाइव में आईं स्वाति ने अपने फॉलोअर्स को बताया कि उनसे मिलने के लिए उन्हें पहले 'टॉप फैन' बनना होगा और उनकी पोस्ट को 30 दिन तक शेयर करना होगा. इसके बाद ही वह सीधे इनवाइट भेजेंगी और मिलने आने वालों की पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा करेंगी. जिसके बाद सोशल मीडिय पर उनका ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग- अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
फेसबुक लाइव की अनोखी शर्तें-
स्वाति गुप्ता ने लाइव में कहा, 'जिसको भी मुझसे मिलना है, वो फेसबुक पर मेरे टॉप फैन्स में आ जाए और मेरी पोस्ट को 30 दिन तक शेयर करे. ऐसा करने वाले को मैं खुद ही इनवाइट कर दूंगी. मुझसे मिलने आए लोगों की पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मैं जरूर डालूंगी.' एक यूजर ने उनसे सुंदरता का राज पूछा तो स्वाति ने जवाब दिया, 'मेरी सुंदरता का राज मेरे मम्मी-पापा हैं. पापा बहुत हैंडसम थे और जवानी में सुंदर और गोरे थे, इसी वजह से मैं भी सुंदर हूं.'
कौन है PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता?
स्वाति गुप्ता मेरठ की रहने वाली हैं. उनके पिता शिक्षक थे. उन्होंने 2017 में यूपीएससी मेन्स परीक्षा पास की, लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हो पाया. इसके बाद 2018 में वे यूपी पीसीएस में सेलेक्ट हो गईं. उनकी जिम्मेदारी पंचायत बजट, खर्च और निर्माण कार्यों की निगरानी करना है। इसके अलावा, उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफलता हासिल की है.
सोशल मीडिया पर लोकप्रियता-
स्वाति सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 2.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और उनकी कई रील्स को मिलियन्स में व्यूज मिलते हैं. एक रील तो 23 मिलियन से ज्यादा बार देखी जा चुकी है. उनकी यह फेसबुक लाइव रणनीति सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है. कुछ लोग इसे उनके अलग अंदाज और पब्लिक इंटरैक्शन का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि कई लोग इसे असामान्य और प्रोफेशनल एथिक्स के खिलाफ बता रहे हैं.
स्वाति ने अपनी शुरुआती पढ़ाई जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) से की. उन्होंने साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास की और फिर विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल वीमेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर और इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी में एमटेक की डिग्री प्राप्त की. स्वाति गुप्ता का यह सोशल मीडिया अंदाज यह साबित करता है कि वे सिर्फ एक काबिल अधिकारी नहीं बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं.