Begin typing your search...

दिल्ली मेट्रो में ताऊ के सुसु को लेकर मच गया बवाल! Video देख यूजर्स बोले- दादा जी ने मूत्रालय बना...

दिल्ली मेट्रो में एक अजीबो-गरीब वाकया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. वीडियो में एक बुजुर्ग यात्री को मेट्रो में यूरीन करते देखा गया है, जिससे बाकी यात्रियों में हड़कंप मच गया. यह क्लिप देखते ही देखते इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई और यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया.

दिल्ली मेट्रो में ताऊ के सुसु को लेकर मच गया बवाल! Video देख यूजर्स बोले- दादा जी ने मूत्रालय बना...
X
( Image Source:  x-@adv_soyyab )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 21 Sept 2025 6:17 PM IST

पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक पिता अपने बच्चे को मेट्रो ट्रैक पर पेशाब कराता है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जाता है. जहां मेट्रो का स्टाफ भी उन्हें समझाता है कि यह बिल्कुल सही नहीं है.

अब इस बीच एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है. वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जिसमें एक बुजुर्ग नीचे बैठकर यूरीनन करते नजर आ रहे हैं, जबकि उनके आसपास सीटें खाली हैं.

मेट्रो में पेशाब करते बुजुर्ग का वीडियो

इस वीडियो को शोएब खान ने शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ख शख्स यूरीन करता दिख रहा है. वहीं, वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है 'लो जी आज एक और डिप्रेशन के शिकार आदमी के दर्शन हो गए दिल्ली मेट्रो में. ताऊ ने गंगा बहा दी, पहले ही पुल तीरे पड़े हैं, इतना पानी पीते क्यों हैं यह लोग जो मेट्रो में ही करना पड़ जाए.'

सोशल मीडिया पर रिएक्शन

वीडियो पोस्ट होते ही लोगों ने अपनी रिएक्शन दीं. जहां एक शख्स ने लिखा कि 'मैंने मेट्रो में एक बात नोटिस की है, वॉशरूम नहीं होता है, कब किसको लग जाए इसका पता नहीं होता.' दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि "जितने भी कारनामे हुए हैं आजकल दिल्ली मेट्रो में, चाचा उसे गंगा जल से धो रहे हैं.' वहीं कुछ लोगों ने सहानुभूति दिखाई. एक कमेंट में लिखा गया कि 'मगर मेट्रो में भी यह फैसिलिटी होनी जरूरी है, यदि किसी बुजुर्ग इंसान को इमरजेंसी पड़ गई तो दिक्कत तो है.'

सहानुभूति बनाम आलोचना

कुछ यूजर्स ने वीडियो बनाने वालों पर भी सवाल उठाए. एक ने लिखा कि तुमको शर्म आनी चाहिए वीडियो बनाते हुए, ये एक बुजुर्ग है, कुछ शारीरिक परेशानी होगी, एक दिन तुम्हें भी इस अवस्था से गुजरना पड़ सकता है, ज्यादा तेज़ नहीं बनो, और कितने ज्ञानी हो तुम्हारी भाषा से झलक रहा है." वहीं, कुछ लोग इसे शर्मनाक हरकत मानते हैं और बुजुर्ग की हालत पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं.

DELHI NEWS
अगला लेख