मेट्रो प्लेटफॉर्म बना वॉशरूम! शख्स ने बच्चे को पटरियों पर कराया पेशाब, Viral Video देख भड़क उठे यूजर्स
Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो ट्रैक पर एक पिता को अपने बच्चे से सार्वजनिक रूप से पेशाब करवाना मंगलवार को महंगा पड़ गया. इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर इस नजारे को देख सभी का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने बच्चे के पिता को खूब खरी खोटी सुनाई. इतना ही नहीं मेट्रो स्टाफ ने भी सभी के सामने नसीहत दी. ऐसे अजीबोगरीब हालात और मजेदार रिएक्शंस के लिए वीडियो जरूर देखें.
 
  Child Urinating On Metro Tracks: क्या आप सोच सकते हैं कि दिल्ली मेट्रो ट्रैक कोई अभिभावक सबके सामने अपने बच्चे से पेशाब कर सकता है. नहीं ना, तो आप गलत है. दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन पर एक बाप ने ये कमाल कर दिखाया और मेट्रो स्टाफ की नसीहत के बाद जो हंगामा हुआ, वो देखने लायक है. अब तो इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. सोशल मीडिया यूजर्स की वीडियो देखकर हंसी नहीं रुक रही है. लोग सोच नहीं पा रहे हैं कि दिल्ली में ऐसा नजारा देखने को मिल सकता है. तो आइए जानते हैं, क्या है पूरा मामला.
मेट्रो स्टाफ ने सुनाई खरी खोटी
दरअसल, दिल्ली मेट्रो के एक स्टेशन पर एक पिता अपने छोटे बच्चे को ट्रैक पर पेशाब करते हुए पकड़ा गया. ये नजारा मेट्रो स्टाफ ने देख लिया और तुरंत उसे समझाया कि मेट्रो ट्रैक पर ऐसा करना ना केवल अस्वच्छ है, बल्कि खतरनाक भी हो सकता है. पिता की वजह से आसपास खड़े लोग भी हैरान रह गए.
दिल्ली मेट्रो की एक शर्मनाक घटना ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. इंदरलोक मेट्रो स्टेशन पर एक व्यक्ति ने अपने छोटे बच्चे को प्लेटफॉर्म के किनारे रेलवे ट्रैक पर पेशाब करवाया. इस घटना का 22-सेकंड का क्लिप पहले Reddit के r/Delhi सबरेडिट पर पोस्ट किया गया था, लेकिन नियमों के उल्लंघन के चलते हटा दिया गया. इसके बाद यह वीडियो X (ट्विटर) पर फिर से सामने आया और लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी.
बाप को शर्म नहीं आती क्या?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ट्रेन आने से ठीक पहले बच्चा प्लेटफॉर्म के किनारे पेशाब करता नजर आता है. वीडियो शूट करने वाला व्यक्ति कहता है...देखिए, यह आदमी अपने बच्चे को यहीं पेशाब करा रहा है. इसे शर्म भी नहीं आ रही. यह पब्लिक स्पेस है और यह देश के सबसे असभ्य लोगों में से एक है. कई लोगों ने पिता पर भारी जुर्माना लगाने की मांग की. वहीं, कुछ ने मेट्रो परिसर में पर्याप्त और साफ-सुथरे टॉयलेट न होने को भी जिम्मेदार ठहराया.
मेट्रो ट्रैक पर ऐसा क्यों?
सोशल मीडिया यूजर कपिल मिश्रा @imkapil_mishra ने एक्स पर लिखा है कि ट्रेन में और रेलवे स्टेशन पर शौचालय गंदे होते हैं, समझ आता है कि आप इस्तेमाल नहीं कर सकते, पर मेट्रो स्टेशन पर तो शौचालय होते हैं, साफ भी रहते हैं. फिर ऐसा क्यों?







