चाणक्यपुरी में फुल स्पीड THAR ने पैदल चल रहे दो युवकों को रौंदा, एक की मौत-दूसरा घायल, आरोपी ने क्या बताई वजह?
Chanakyapuri Accident News: राजधानी दिल्ली के चाणक्यपुरी में तेज रफ्तार थार ने पैदल चल रहे दो यात्रियों को कुचल दिया. इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Chanakyapuri Accident News: राजधानी दिल्ली में बेधड़क ड्राइविंग करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. अपनी ही धुन में मगन होकर लोग गाड़ी चालते हैं और फिर हादसा हो जाता है. रविवार 10 अगस्त को चाणक्यपुरी में दर्दनाक हादसा हो गया. तेज रफ्तार थार ने पैदल चल रहे दो यात्रियों को कुचल दिया. इस दौरान एक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल है.
राष्ट्रपति भवन से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर 11 मूर्ति के पास एक तेज स्पीड में महिंद्रा थार आ रही थी. गाड़ी इतनी स्पीड में थी कि उसने रोड पर पैदल चल रहे दो शख्स को उड़ा दिया. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें :अनिरुद्धाचार्य सही थे...मां-बाप ने बेटी के पीछे लगाए जासूस, गलत काम करती पकड़ी गई लड़की
कैसे हुआ हादसा?
दोनों शख्स आराम से रोड के किनारे चल रहे थे. थार चालक ने गाड़ी की फुल स्पीड कर रखी थी. अचानक बैलेंस बिगड़ा और उसने युवकों को टक्कर मार दी. इसके बाद आसपास हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
पुलिस ने चालक (26 वर्ष) को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर ली है और फोरेंसिक जांच जारी है. वाहन से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं, जिससे नशे में ड्राइविंग की आशंका बनी है. मारे गए व्यक्ति का शव कई घंटे सड़क पर पड़ा रहा क्योंकि पुलिस को स्थानीय सुरक्षा जोन में पहुंचने में देरी हुई.
थार चालक का बयान
चालक ने पुलिस को बयान दिया कि वह इस गाड़ी को अपने दोस्त से उधार लेकर चला रहा था और नींद आने की वजह से नियंत्रण खो बैठा. लेकिन पुलिस अब यह भी पता लगा रही है कि क्या उसने शराब पी रखी थी और ड्राइव कर रहा था. रिपोर्ट से यह भी पता चला कि वाहन के आगे-बाएं हिस्से में तमाम क्षति है और कार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रजिस्टर है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी थार चालक की आंख लग गई थी इसलिए यह हादसा हो गया. यह भी पता चला कि पिछले हफ्ते 1 अगस्त को आरोपी की गाड़ी का चालान कटा था. पुलिस ने 2 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था, जिसे अब तक भरा नहीं गया. हालांकि पुलिस घटनास्थल पर मौजूद गवाहों और सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है.