Begin typing your search...

रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में मौत की बारिश! जैतपुर इलाके में दीवार ढहने से 8 की मौत, 2 बच्चे भी शामिल

दिल्ली के हरि नगर, जैतपुर इलाके में भारी बारिश के बीच पुराने मंदिर की दीवार गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. मृतक झुग्गियों में रहने वाले कबाड़ी परिवार से थे. घायलों को सफदरजंग और एम्स ले जाया गया, लेकिन सभी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद झुग्गियां खाली कराई गईं. रक्षाबंधन पर लगातार बारिश से दिल्ली में जलभराव, ट्रैफिक जाम और यमुना का जलस्तर चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया.

रक्षाबंधन के दिन दिल्ली में मौत की बारिश! जैतपुर इलाके में दीवार ढहने से 8 की मौत, 2 बच्चे भी शामिल
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 9 Aug 2025 3:43 PM

दिल्ली में शनिवार को रक्षाबंधन के दिन हुई जोरदार बारिश ने त्योहार का मजा खबरा किया तो वहीं राजधानी के जैतपुर इलाके के हरिनगर में यह मौत बनकर बरसी. भारी बारिश के बीच दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके के हरि नगर में एक दर्दनाक हादसा हुआ. एक पुराने मंदिर के पास बनी दीवार अचानक ढह गई, जिससे वहां बगल में स्थित झुग्गियों में रह रहे लोग मलबे में दब गए. इन झुग्गियों में ज्यादातर कबाड़ का काम करने वाले परिवार रहते थे. हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 छोटे बच्चे भी शामिल हैं.

मृतकों की पहचान शबीबुल (30), रबीबुल (30), मुत्तू अली (45), रूबीना (25), डॉली (25), हसीबुल, रुखसाना (6) और हसीना (7) के रूप में हुई है. घायलों को सफदरजंग अस्पताल और एम्स ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया.

अतिरिक्त डीसीपी (दक्षिण-पूर्व) ऐश्वर्या शर्मा ने बताया, “यहां एक पुराना मंदिर और उसके पास पुरानी झुग्गियां थीं, जहां कबाड़ी परिवार रहते थे. रातभर हुई तेज बारिश के कारण दीवार गिर गई. फिलहाल इन झुग्गियों को खाली करा लिया गया है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.”

रक्षाबंधन पर मूसलधार बारिश से दिल्ली बेहाल

शुक्रवार रात से शुरू हुई लगातार बारिश ने रक्षाबंधन के दिन दिल्ली को ठप कर दिया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया. 24 घंटों में सफदरजंग वेधशाला में 78.7 मिमी और प्रगति मैदान में 100 मिमी बारिश दर्ज हुई.

भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, अंडरपासों में पानी भरने और लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला. वहीं, यमुना का जलस्तर 204.50 मीटर के चेतावनी स्तर के करीब पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. एजेंसियां स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.

DELHI NEWS
अगला लेख