बैतूल में 2 सरकारी कर्मचारियों ने की आत्महत्या, मुंह बोले बेटे के साथ ही अफेयर के मिल रहे थे ताने; सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप
बैतूल जिले के एक नगर परिषद के 2 कर्मचारियों ने एक साथ कुएं में कूदकर सुसाइड कर लिया. महिला का नाम रजनी तो लड़के का नाम मिथुन बताया जा रहा है. रजनी लड़के को अपने बेटे की तरह मानती थी, लेकिन ऑफिस में उनको अफेयर के ताने मिल रहे थे.;
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां नगर परिषद के दो कर्मचारियों रजनी डुंडेले (उम्र 48) और मिथुन (उम्र 29) ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली. दोनों शाम को घर से निकले थे, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे. परिजनों की शिकायत पर शुरू हुई पुलिस जांच में बुधवार सुबह बयावाड़ी गांव के एक कुएं से दोनों के शव बरामद किए गए.
रजनी के घर से मिले सुसाइड नोट ने पूरी घटना को एक नया मोड़ दे दिया. नोट में उन्होंने कार्यालय में सहकर्मियों द्वारा लगाए जा रहे अफेयर के तानों, चरित्र हनन और गलत नजर से देखे जाने की पीड़ा जाहिर की है. रजनी नगर परिषद में लिपिक के पद पर कार्यरत थीं, जबकि मिथुन जलप्रदाय विभाग में नौकरी करते थे. रजनी विधवा थीं और मिथुन को अपने बेटे जैसा मानती थीं. दोनों एक ही कार्यालय में काम करते थे, जिसे लेकर सहकर्मी उनके बीच अफेयर की बातें उड़ाते और ताने कसते थे.
सुसाइड नोट में रजनी ने लिखी पूरी कहानी
रजनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा कि “जिन्हें मैंने अपने बेटे जैसा माना, उसी रिश्ते पर अफेयर के ताने सुनना मेरे लिए असहनीय हो गया था. ऑफिस में लोग गलत नजर से देखते हैं और मेरे कैरेक्टर पर सवाल उठाते हैं.” उन्होंने 4-5 लोगों के नाम भी लिखे हैं, जिन पर ताने मारने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है.
घटनास्थल से मिले सुराग
पुलिस जांच में सामने आया कि रजनी अपना फोन घर पर छोड़कर निकली थीं, जबकि मिथुन फोन साथ ले गया था. फोन की लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस बयावाड़ी गांव पहुंची। वहां खेत के पास दोनों की चप्पलें, मोबाइल फोन और बाइक मिली.
जिसके बाद एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया और बुधवार सुबह कुएं से दोनों के शव निकाले गए. रजनी के परिवार में एक बेटा और दो बेटियां हैं. उनका बेटा जल्द ही शादी करने वाला था, लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया.
पुलिस ने शुरू की जांच
एसडीओपी सुनील लाटा ने बताया कि सुसाइड नोट में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं, उनकी भूमिका की जांच की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस ने दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि पता लगाया जा सके कि दोनों के मानसिक तनाव के पीछे कौन-सी परिस्थितियां जिम्मेदार थीं.