क्या BJP ने फाइनल कर लिया दिल्ली का CM? रवि किशन बोले- नाम सुनकर सब चौंक जाएंगे

दिल्ली में जीत के बाद अब भाजपा CM किसे बनाएगी इस पर चर्चा काफी तेज है. लगातार अटकलें लगाई जा रही है कि बीजेपी किसे दिल्ली का सीएम बनाने वाली है. हालांकि आधिकारिक तौर पर पार्टी द्वारा किसी के नाम पर भी मुहर लगाने की जानकारी सामने नहीं आई है. वहीं इस बीच भाजपा सांसद रवि किशन ने इस मुद्दे बात की और कहा कि पार्टी जो फैसला लेगी वो चौंकाने वाला होगा.;

( Image Source:  Social Media: X- Ravi Kishan )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 10 Feb 2025 4:58 PM IST

दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत के बाद सभी की निगाहें नए CM पर टिकी हैं. कौन होगा राज्य का अगला मुख्यमंत्री इस पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम तो हैं. लेकिन भाजपा किसके नाम पर मुहर लगाने वाली है, यह अभी भी सस्पेंस ही है. वहीं इस संबंध में एबीपी न्यूज ने भाजपा सांसद रवि किशन से बातचीत की और कहा कि जिसका भी नाम फाइनल होगा चौंका देने वाला होने वाला है.

उन्होंने कहा कि जिसका भी नाम फाइनल होगा जनता के लिए सरपराइज और चौंका देने वाला होगा. आप जनता से कहिए की अभी कोई अटकलें नहीं लगाए. हालांकि इस दौरान उन्होंने जिन प्रत्याशियों को इस चुनाव जीत मिली उन्हें बधाई दी. उन्होंने कहा कि पार्टी की ताकत इसी में है कि एक कार्यकर्ता और एक पार्षद भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

BJP की सबसे बड़ी ताकत

भाजपा सांसद ने कहा कि भाजपा की ये ताकत है कि आखिरी कुर्सी पर भी बैठा हुआ व्यक्ति रातों-रात स्टार बन सकता है. फिर वो चाहते कार्यकर्ता हो फिर एक पार्षद यही बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है. वहीं उन्होंने इस दौरान मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ का उदहारण दिया.

क्या पूर्वांचली होगा दिल्ली का अगला सीएम?

वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या दिल्ली का अगला सीएम पूर्वांचल समुदाय से होगा या नहीं? इस सवाल पर सांसद ने कहा कि "हमारा आलाकमान बहुत समझदार और बुद्धिजीवी है, यह देश आने वाले समय में विकसित भारत और विश्व गुरू बनेगा. इसी के साथ उन्होंने कहा कि टीवी पर जो कुछ दिखाया जाता है, बताया जाता है हम उससे बिल्कुल अगल सोचते हैं. इसलिए यह नाम भी उससे बिल्कुल अलग होने वाला है.

जहां भाजपा एक ओर मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी तैयारी कर रही है. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पर अपनी नजरें गढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में मगंलवार को AAP संयोजक ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ और राज्य के पार्टी विधायकों के साथ बैठक का आयोजन किया है.

Similar News