'शीश महल' पर तो कर लिया बवाल! अब दिल्ली में कहां रहेंगे बीजेपी के नए सीएम साहब?
Delhi BJP New CM: बीजेपी 27 साल से अधिक समय के बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी और 70 सदस्यीय विधानसभा में 48 सीटें हासिल की. ऐसे में 'शीश महल' पर बवाल कर सत्ता में आई बीजेपी के नए मुख्यमंत्री कहां रहेंगे? इसे लेकर सवाल उठते दिख रहे हैं.

Delhi BJP New CM: दिल्ली का विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने यमुना मुद्दा हो या फिर 'शिश महल' मुद्दा, इन सबके जरिए सत्ता में वापसी तो कर लिया, लेकिन अब सवाल ये है भईया कि नए सीएम साहब रहेंगे कहां? 'शिश महल' तो नहीं होगा उनका ठिकाना!
दिल्ली के इस सीएम हाउस को 'शिश महल' बताकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के पैसे से इसका रेनोवेशन कराने का आरोप लगाया था. यहां सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले अरविंद केजरीवाल रहते थे. इसके बाद से ये हाउस खाली पड़ा है.
कहां रहेंगे दिल्ली के नए सीएम?
अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि दिल्ली के नए मुख्यमंत्री सिविल लाइंस स्थित फ्लैगस्टाफ रोड स्थित 'शीश महल' बंगले में नहीं रहेंगे. तो सवाल ये है कि नए सीएम कहां रहेंगे? सूत्र बताते हैं कि बीजेपी नए सीएम के लिए नया ठिकाना ढूंढने में लगी है, जो सेंट्रल दिल्ली में ही होगा.
दिल्ली के नए मुख्यमंत्री पर सस्पेंस
बीजेपी नेतृत्व ने अभी तक सीएम पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है , लेकिन नवनिर्वाचित विधायक प्रवेश वर्मा को इस दौड़ में सबसे आगे माना जा रहा है. 47 वर्षीय प्रवेश वर्मा विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से केजरीवाल को हराकर एक बड़ी ताकत बनकर उभरे हैं.
पश्चिमी दिल्ली से दो बार सांसद रह चुके प्रवेश वर्मा को पिछले साल संसदीय चुनाव का टिकट नहीं दिया गया था. इसके बाद उन्होंने केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ा और उन्हें करारी शिकस्त दी. केजरीवाल इस सीट से तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं. प्रवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं.
बीजेपी की वापसी के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा कि पार्टी नेतृत्व दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री का फैसला करेगा. इनके अलावा मालवीय नगर से 'आप' नेता सोमनाथ भारती को हाराने वाले सतीश उपाध्याय, जनकपुरी सीट से नए विधायक आशीष सूद, रोहतास नगर से तीन बार विधायक रहे जितेंद्र महाजन और रोहिणी सीट से तीन बार विधायक रहे विजेंद्र गुप्ता के नाम भी चर्चा में हैं.
पीएम मोदी के वापसी पर सीएम फेस का हो सकता है एलान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस सप्ताह अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद 14 फरवरी को होने की संभावना है. पीएम मोदी 12 और 13 फरवरी को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर होंगे. डोनाल्ड ट्रम्प के शपथग्रहण के बाद उनकी अमेरिका की पहली यात्रा है.