कौन है शाहरुख पठान, जिसे AIMIM सीलमपुर सीट से दे सकती है टिकट? बिगड़ेगा आप-कांग्रेस का खेल

Shahrukh Pathan: दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही है. इसी कड़ी में वह सीलमपुर से शाहरुख पठान को टिकट दे सकती है, जिसे लेकर उसे आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. आखिर इसकी वजह क्या है और कौन है शाहरुख पठान, आइए जानते हैं...;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Dec 2024 3:54 PM IST

Who Is Shahrukh Pathan:  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, फिर भी राजनीति दल तैयारियों में जुट गए हैं. हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार है. वह शाहरूख पठान को टिकट देने की योजना बना रही है, जिसे लेकर बीजेपी ने उस पर निशाना साधा है.

AIMIM प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमाई ने पिछले दिनों जेल में बंद शाहरुख पठान के घर पर उनकी मां से मुलाकात की थी. जमाई ने X पर बताया था कि AIMIM का एक डेलिगेशन उनके परिवार स मुलाकात करके उनके हालात और कानूनी सहायता के सिलसिले में बातचीत की है. दिल्ली में इंसाफ की मुहीम में हमारा यह छोटा सा कदम कई परिवारों को हौसला देगा, जिनके बच्चे बिना ट्रायल के सालों से जेल में बंद हैं.

जमाई ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अनुसार जमानत उन कैदियों का अधिकार है, जिनके मामले लंबित हैं. उनकी मां का कहना है कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर ही उनके बेटे पर केस दर्ज किया गया था. यह बात वह भूल नहीं सकेंगी. आखिर शाहरुख पठान कौन है, जिसे टिकट देने की तैयारी AIMIM कर रही है. आइए जानते हैं...

कौन है शाहरुख पठान?

शाहरुख पठान का नाम 2020 में उस समय चर्चा में आया था, जब उसे दिल्ली में हुए दंगों में आरोपी बनाया गया था. उसकी एक तस्वीर भी वायरल हुई थी, जिसमें वह पुलिसकर्मियों पर बंदूक ताने हुए दिखाई दिया था. इसके अलावा, उसकी पिस्तौल के साथ फोटो भी वायरल हुई थी. इस साल की शुरुआत में उसे दिल्ली हाईकोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. पठान को क्राइम ब्रांच ने यूपी से गिरफ्तार किया था.

बता दें कि AIMIM शाहरूख पठान को सीलमपुर विधानसभा से टिकट दे सकती है. यह एक मुस्लिम बाहुल्य इलाका है. यहां से इस समय आम आदमी पार्टी का विधायक है. यहां कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच मुकाबला होता है. हालांकि, पठान के चुनाव लड़ने को लेकर अंतिम फैसला असदुद्दीन ओवैसी लेंगे. सीलमपुर से AAP ने चौधरी जुबैर अहमद और कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को चुनावी मैदान में उतारा है.

शाहरुख पठान पर क्या आरोप लगे हैं?

शाहरुख पठान पर आरोप है कि उसने हेड कांस्टेबल दीपक दहिया पर बंदूक तान दी थी. इसके अलावा, पठान पर यह भी आरोप है कि वह रोहित शुक्ला की हत्या की साजिश में भी शामिल था. वह इस समय जेल में बंद है.

Similar News