Podcast with Shoaib Jamai: ताहिर हुसैन दिल्ली दंगों के पीड़ित हैं, असली मास्टरमाइंड तो कपिल मिश्रा हैं... ये बात हम नहीं, शोएब जमाई ने State Mirror Hindi के पॉडकास्ट में कही. AIMIM के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी का 15 मिनट का बयान हिंदुओं के लिए चेतावनी है. जमाई ने कहा कि मैंने कुरान भी पढ़ा है, वेद भी पढ़ा है. सभी धर्म समान हैं. इसके अलावा, जमाई ने कहा कि फिलिस्तानी पूरी दुनिया का है. मैं फिलिस्तीन की जय बोलता हूं. जय बोलने पर मुझे फक्र है. उन्होंने यह भी कहा कि बाबरी मस्जिद विवाद के लिए कांग्रेस जिम्मेदार हैं. राहुल गांधी पॉलिटिकल ड्रामा कर रहे हैं. बीजेपी-आरएसएस की खिलाफत हमेशा करता रहूंगा. मैं जय श्री राम की जगह JSR बोलूंगा.