ABVP से शुरू की राजनीति, अब दिल्ली CM रेस में सबसे आगे; कौन हैं रेखा गुप्ता?
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित होने के बावजूद बीजेपी अभी तक अपना सीएम फेस तय नहीं कर पाई है. नए सीएम को लेकर अटकलें तेज हैं. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली सीएम होंगी. नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा.;
Who Is Rekha Gupta: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का रिजल्ट 8 फरवरी को घोषित किया गया, लेकिन अभी तक बीजेपी अपना सीएम फेस तय नहीं कर पाई है. नए सीएम को लेकर अटकलें तेज हैं. हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली सीएम होंगी.
रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेखा गुप्ता का सीएम बनना लगभग तय है और संघ ने भी उनके नाम पर ही मुहर लगा दी है. बस इसका औपचारिक एलान होना बाकी है. दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी को रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा.
कौन हैं रेखा गुप्ता?
रेखा गुप्ता शालीमार बाग से पहली बार विधायक बनी हैं. इससे पहले वह दक्षिण दिल्ली नगर निगम की मेयर रह चुकी हैं. वे दिल्ली बीजेपी की महासचिव और महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं.
ABVP से शुरू हुआ सियासी सफर
रेखा गुप्ता की सियासी सफर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से शुरू हुआ. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की सचिव रह चुकी हैं. रेखा वैश्य समुदाय से आती हैं. इस समुदाय की दिल्ली में आबादी ज्यादा है.
दो पर्यवेक्षक तय करेंगे दिल्ली का सीएम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएम के साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे. पूर्वांचल, दलित और जाट समुदाय को प्रतिनिधित्व मिल सकता है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने स्पष्ट कर दिया है कि सीएम विधायकों में से ही कोई होगा. बीजेपी ने सीएम तय करने के लिए सांसद रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया है.
दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद बीजेपी की वापसी
बता दें कि बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. उसे 70 सीटों में से 48 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, आम आदमी पार्टी को 22 सीटों पर जीत मिली, जबकि कांग्रेस का लगातार तीसरी बार खाता नहीं खुला. पिछली बार बीजेपी को महज 8 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि AAP ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी.