शपथ ग्रहण समारोह से पहले अचानक LG से क्यों मिलने पहुंचे बीजेपी नेता? CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार
दिल्ली का अगला CM कौन होगा? इसपर बना सस्पेंस बुधवार 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक के बाद खत्म होने वाला है. 20 फरवरी को CM पद की शपथ ली जाएगी. वहीं उससे पहले विनोद तावड़े, तरूण चुघ, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचेदवा ने दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की. जिसे लेकर हलचल काफी तेज हो चुकी है.

भाजपा ने नई सरकार बनाने की तैयारियों को तेज कर दिया है. 19 फरवरी को दिल्ली में भाजपा विधायक दल की बैठक होने वाली है. इसी बैठक में फैसला होने वाला है कि आखिर राजधानी का अगला CM कौन होगा. CM के नाम का एलान होने के बाद ये तय था कि आखिर शपथ ग्रहण कब होने वाला है. लेकिन अब इसमें बदलाव हुआ है. पहले तक शपथ समारोह 20 फरवरी 2025 को शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होने वाला था.
ताजा जानकारी के अनुसार अब शपथ समारोह के समय में बदलाव किए गए हैं. अब 4ः30 नहीं बल्कि सुबह 11 बजे होने वाला है. वहीं भाजपा विधायक दल की बैठक और शपथ समारोह से पहले विनोद तावड़े, तरूण चुघ, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचेदवा ने दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना से मुलाकात की. इस मुलाकात में शपथ समारोह में शामिल होने वाले अतिथियों की जानकारी दी गई.
कब होगी बैठक
सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार विधायक दल की बैठक बुधवार को शाम 7 बजे होने वाली है. बुधवार को शाम 7 बजे फैसला किया जाएगा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. आपको बता दें कि भाजपा पांच फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में जीत हासिल करके 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में आई है. भाजपा ने शानदार जीत के साथ दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 साल के शासन को खत्म कर दिया। भाजपा ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की.
राम लीला मैदान में तैयारियां शुरू
आपको बता दें कि दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ समारोह को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. वहीं भाजपा की ओर से CM कौन होगा इसपर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. लिस्ट में कई सारे लोग शामिल हैं. लेकिन अब तक बीजेपी ने इसपर पर्दा नहीं उठाया कि आखिर किसे सीएम बनाने वाले हैं. वहीं CM के शपथ समारोह में PM, केंद्रीय मंत्री समेत एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.