Begin typing your search...

NDLS भगदड़ हादसे का सच आया सामने! रेलवे अधिकारी ने बताई पूरी कहानी

New Delhi Railway Station: शनिवार को नई दिल्ली स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाली प्रयागराज स्पेशल ट्रेन का यात्री इंतजार कर रहे थे. तभी घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, जिसके कारण यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.'

NDLS भगदड़ हादसे का सच आया सामने! रेलवे अधिकारी ने बताई पूरी कहानी
X
( Image Source:  @Umm_e_meerann )

New Delhi Railway Station: शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले यात्री ट्रेन का इंतजार कर रहे थे, तभी भगदड़ मच गई. इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. यह भगदड़ अजमेरी गेट की तरफ के प्लेटफॉर्म पर मची. इस हादसे के बहुत से वीडियो पर वायरल हुए, जिसमें मौत के मंजर को देखा गया. इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे. केंद्रीय जांच एजेंसियां हादसे के कारणों का पता कर रही हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 13, 14, 15, और 16 के प्लेटफॉर्म पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनें समेत पूर्व की ओर जाने वाली ट्रेनें चलती हैं. वहीं शनिवार (15 फरवरी) को दर्दनाक हादसा हुआ. रिपोर्ट में पता चला कि प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद यात्री इधर-उधर भागने लगे और हादसा हो गया.

भगदड़ का सच आया सामने?

रेलवे सुरक्षा बल के एक इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म बदलने की अनाउंसमेंट की गई. जो कि भगदड़ का कारण थी और इसमें 18 लोगों की मौत हो गई. हादसे की जांच के बाद अधिकारी ने 16 फरवरी को दिल्ली जोन के अपने वरिष्ठ अधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में लिखा, शनिवार रात करीब 8.45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद एक और घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी, जिसके कारण यात्रियों के बीच भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई.'

प्लेटफॉर्म 14-15 पर भीड़

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस समय मगध एक्सप्रेस प्लेटफार्म 14 पर और उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस प्लेटफार्म 15 पर खड़ी थी. इस दौरान प्रयागराज एक्सप्रेस में चढ़ने के लिए यात्रियों की भीड़ भी प्लेटफार्म 14 पर मौजूद थी. यात्री प्रयागराज ट्रेन में चढ़ने के लिए भागने लगे, जिससे आवाजाही बाधित हो गई थी. ट्रेन की अनाउंसमेंट सुनकर यात्री प्लेटफॉर्म 12-13 और 14-15 से फुटओवर ब्रिज (एफओबी) 2 और 3 के जरिए सीढ़ियां चढ़ने की कोशिश करने लगे. तभी मगध एक्सप्रेस, उत्तर संपर्क क्रांति और प्रयागराज एक्सप्रेस के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे. धक्का-मुक्की के बीच कुछ यात्री फिसलकर सीढ़ियों पर गिर गए और घायल हो गए और अन्य यात्री सीढ़ियों पर चलने लगे.'

हादसे की जांच की फाइनल रिपोर्ट?

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) हिमांशु शेखर उपाध्याय ने कहा कि कई विभागों से रिपोर्ट भेजने को कहा गया है, आरपीएफ उनमें से एक है. उन्होंने कहा, 'सभी से रिपोर्ट मिलने के बाद गठित स्पेशल जांच कमेटी रिपोर्ट देखेगी और फिर अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचेगी.' वहीं आरपीएफ अधिकारी की जांच रिपोर्ट के अनुसार, प्लेटफॉर्म नंबर 12 से ट्रेन नंबर 12560 शिव गंगा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद स्टेशन पर अचानक यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसकी वजह से एफओबी 2 और 3 जाम हो गए.

भीड़ को देखकर दो ट्रेनें मंगाई

घटना के बारे में बताते हुए उत्तर रेलवे के सीपीआरओ उपाध्याय ने कहा, 'प्रयागराज एक्सप्रेस को प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर आना था. इस ट्रेन से प्रयागराज जाने वाले रिजर्वेशन टिकट वाले यात्रियों (आरक्षित यात्रियों) के अलावा अन्य यात्री भी इस ट्रेन से यात्रा करना चाहते थे, जिसके कारण प्लेटफॉर्म पर भारी भीड़ हो गई. इसे नियंत्रित करने के लिए हमने तुरंत प्रयागराज के लिए एक और ट्रेन की मांग की, जिसे प्लेटफॉर्म नंबर 12 पर आने की घोषणा की गई थी. जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 14 पर इंतजार कर रहे यात्रियों ने घोषणा सुनी, वे अचानक सीढ़ियों और एफओबी पर चढ़ने लगे. चूंकि लोगों की संख्या बहुत अधिक थी, इसलिए एफओबी को जाम कर दिया गया और इस दौरान सीढ़ियों पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई.'

DELHI NEWS
अगला लेख