Begin typing your search...

दिल्ली में नए CM के शपथ ग्रहण को लेकर कैसी चल रही तैयारी? रामलीला मैदान में जुटेंगे 20 राज्यों के CM

दिल्ली में बीजेपी के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. रामलीला मैदान की साफ-सफाई और उसे सजाने का काम जारी है. जेसीबी की मदद से जगह को समतल करने का काम किया जा रहा है. इसके साथ ही, बड़ी संख्या में कारपेट और सोफे बिछाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि नए सीएम 20 फरवरी को शपथ ले सकते हैं.

दिल्ली में नए CM के शपथ ग्रहण को लेकर कैसी चल रही तैयारी? रामलीला मैदान में जुटेंगे 20 राज्यों के CM
X

Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. नए सीएम 20 फरवरी को ऐतिहासिक रामलीला मैदान में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि दो या तीन दिन में नए सीएम के नाम का एलान हो सकता है.

बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत दर्ज कर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. उसे 70 सीटों में 48 सीटों पर जीत मिली, जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटें ही जीत सकी. वहीं, कांग्रेस का तीसरी बार खाता नहीं खुला.

20 राज्यों के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में हो सकते हैं शामिल

नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सरकारी विभाग और एजेंसियां तैयारियों में जुट गई हैं. रामलीला मैदान की साफ-सफाई और सजाने का काम जारी है. इसके साथ ही, सुरक्षा को लेकर भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि 20 राज्यों के सीएम शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. इस समारोह में आने वाले गेस्ट के लिस्ट को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है.

बड़ी मात्रा में बिछाए जा रहे कारपेट और सोफे

रामलीला मैदान में तीन मंच और 10 दरवाजे बनाए जा रहे हैं. इसके साथ ही, बड़ी मात्रा में कारपेट और सोफे बिछाए जा रहे हैं. जेसीबी की मदद से जगह को समतल कर पानी का छिड़काव किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि इस समारोह में 30 हजार समर्थक जुट सकते हैं.

दिल्ली में नए सीएम की ताजपोशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता शामिल हो सकते हैं. सभी केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए में शामिल दलों को समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है. किसानों, लाडली बहनाओं और बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया गया है.

पीएम मोदी का सपना हुआ पूरा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी मुख्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि था कि दिल्ली की जनता लोकसभा में तो हमें सातों सीटों पर जीत दिलाकर लोकसभा में भेजती है, लेकिन यहां उसने हमें काम करने का मौका नहीं दिया. उन्होंने चुनाव से पहले 21वीं सदी में बीजेपी को अपनी सेवा करने का मौका देने को लेकर दिल्लीवासियों को पत्र भी लिखा था.

पीएम मोदी ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत देने के लिए दिल्ली की जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि मेरे तीन बार के कार्यकाल में पहली बार दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी है. दिल्ली से जनता ने आप-दा को दूर किया है. उन्होंने इस दौरान महिलाओं, युवा, बुजुर्गों, मिडिल क्लास और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भी जमकर तारीफ की.

DELHI NEWSPolitics
अगला लेख