'मैं राजनीति से...', अवध ओझा का बड़ा एलान, बोले- दिल्ली को केवल AAP ही चला सकती है । VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आए 10 दिन हो गए हैं, लेकिन बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री नहीं चुन पाई है. बीजेपी के 48 विधायकों में से ऐसा कोई भी विधायक नहीं है, जो दिल्ली के काम कर पाये. दिल्ली को चलाना और आगे बढ़ाना केवल AAP को ही आता है. यह बात पटपड़गंज सीट से चुनाव वाले आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही.

Avadh Ojha: आम आदमी पार्टी के पटपड़गंज सीट से उम्मीदवार रहे अवध ओझा ने कहा कि दिल्ली को केवल AAP ही चला सकती है. उन्होंने कहा दिल्ली विधानसभा का रिजल्ट आए हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन बीजेपी अभी तक मुख्यमंत्री तय नहीं कर पाई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि उसके पास दिल्ली को लेकर कोई विजन नहीं है.
अवध ओझा ने कहा कि पिछले 10 साल में आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में ह्युमन रिसोर्स को लेकर जबरदस्त काम किया, लेकिन बीजेपी के 48 विधायकों में से ऐसा कोई भी विधायक नहीं है, जो दिल्ली के काम कर पाये. उन्होंने कहा कि दिल्ली को चलाना और आगे बढ़ाना केवल AAP को ही आता है.
48 विधायकों में से सीएम नहीं चुन पा रही बीजेपी
AAP नेता ने कहा कि बीजेपी अपने 48 विधायकों में से एक व्यक्ति नहीं चुन पा रही है, जो इनका नेतृत्व कर सके. उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास न कोई नीति है और न ही कोई चेहरा.
'मेरा राजनीति से पीछे हटने का कोई मन नहीं है'
अवध ओझा ने कहा कि दिल्ली की पटपड़गंज सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने के दौरान जनता ने मुझे जबरदस्त प्यार और आशीर्वाद दिया. मेरा राजनीति से पीछे हटने का कोई मन नहीं है. मैं राजनीति के जरिए जनता की सेवा करता रहूंगा.
'AAP विपक्ष में रहकर दिल्ली की जनता के लिए काम करेगी'
गोपाल राय ने कहा कि AAP विपक्ष में रहकर दिल्ली की जनता के लिए काम करेगी. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में 43.6% मतदाताओं ने हमें चुना है, हम उनकी आकांक्षाओं पर खरा उतरते हुए काम करेंगे. इसके साथ ही अब हम संगठन के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करेंगे और 19 फ़रवरी को सभी 70 विधानसभा प्रभारी, अध्यक्ष और संगठन मंत्री बैठक करेंगे. वहीं, हम 22 फ़रवरी को हमारे सभी फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करके चुनावी कार्यों की समीक्षा करेंगे.