राहुल गांधी 'Most Eligible Bachelor', घंटेवाला मिठाई की दुकान पर बनाई इमरती, शादी के सवाल पर दिया ये रिएक्शन | VIDEO

Rahul Gandhi: दिवाली के मौके पर राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे. दुकान के मालिक ने राहुल गांधी को भारत का 'Most Eligible Bachelor' बताया. उन्होंने कहा, हम इंतजार कर रहे हैं, जिससे हम आपके शादी के मिठाई का ऑर्डर ले सकें.;

( Image Source:  @RahulGandhi )

Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने अनोखे अंदाज की वजह से चर्चा में रहते हैं. कभी खाना बनाते, कभी मटन पकाते वीडियो सामने आते हैं. अब उन्हें मिठाई की दुकान में पकवान बनाते देखा गया. उसने एक दुकानदार ने शादी का सवाल पूछा जो कि तेजी से वायरल हो रहा है.

दिवाली के मौके पर राहुल गांधी ने पुरानी दिल्ली की ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश की. दुकान के मालिक सुशांत जैन ने इस अवसर पर मजाक में राहुल गांधी से कहा कि वे जल्द शादी करें जिससे दुकान को उनकी शादी के मिठाई का ऑर्डर मिल सके.

शादी के सवाल पर राहुल का जवाब

सुशांत जैन ने राहुल गांधी को भारत का 'Most Eligible Bachelor' बताया. उन्होंने कहा, हम इंतजार कर रहे हैं, जिससे हम आपके शादी के मिठाई का ऑर्डर ले सकें. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर इस अनुभव को शेयर करते हुए लिखा, पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाई की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने की कोशिश की.

मिठाई की तारीख की

कांग्रेस नेता ने पोस्ट में कहा, इस सदियों पुरानी प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है- खालिस, पारंपरिक और दिल को छूने वाली. दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में है. इस दौरान, दुकान के मालिक ने राहुल गांधी से कहा कि उनके पिता, दिवंगत राजीव गांधी जी को इमरती बहुत पसंद थी, इसलिए उन्होंने राहुल गांधी को इमरती बनाने की सलाह दी.

नेता ने बनाई मिठाई

राहुल गांधी ने इमरती बनाई और बेसन के लड्डू भी बनाए. दुकान के मालिक ने यह भी बताया कि वे राहुल गांधी के परिवार के लिए मिठाई भेजते रहे हैं, जिसमें उनके दादा-दादी और माता-पिता के लिए भी शामिल है. राहुल गांधी का यह कदम न केवल दिवाली की खुशियों को बांटने करने का था, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति उनके सम्मान को भी दर्शाता है.

राहुल के अंदाज पर यूजर्स का रिएक्शन

राहुल गांधी को मिठाई बनाते देख यूजर्स ने कमेंट किया है. एक ने राहुल गांधी की मीम वाली फोटो शेयर कर लिखा, बातों की जलेबी बनाने में मुझे अवॉर्ड मिला है. दूसरे ने कहा, पप्पू मिठाईवाला. तीसरे ने लिखा, शानदार राहुल जी, आप हो जनता के नेता जो हमेशा जनता के बीच रहते हो.

Similar News