केजरीवाल और मोदी दोनों करते हैं झूठे वादे, राहुल गांधी की AAP प्रमुख को चुनौती - यमुना का पानी पीकर दिखा दें

राहुल गांधी ने दिल्ली चुनाव के दौरान बवाना में मोदी और केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों झूठे वादे करते हैं, विशेषकर केजरीवाल ने यमुना साफ करने और उसका पानी पीने का वादा किया था. राहुल गांधी ने केजरीवाल को चुनौती दी कि वह यमुना का पानी पिएं और दिल्ली में हुए शराब घोटाले का आरोप भी लगाया. उन्होंने नफरत फैलाने वालों के खिलाफ मोहब्बत की बात की.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

दिल्ली चुनाव के मद्देनजर बवाना में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हम रोजगार, विकास और प्रगति की बात करते हैं.

आपको याद होगा कि शीला दीक्षित के शासन में दिल्ली में सड़कें बनाई गईं और विकास हुआ. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और मोदी दोनों झूठे वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से यमुना नदी को साफ करने और उसका पानी पीने का वादा किया था. मैं उन्हें चुनौती देता हूं कि वे आज जाकर यमुना का पानी पियें.

आप ने किया शराब घोटाला

राहुल गांधी ने आगे कहा कि जब अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में कदम रखा था, तो वे लंबे-लंबे भाषण देते थे, छोटी गाड़ी में मफलर पहनकर घूमते थे और बिजली के खंभों पर चढ़ते थे. उन्होंने स्वच्छ राजनीति लाने का वादा किया था, लेकिन उनकी पार्टी और उनके नेताओं ने दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला किया, करोड़ों रुपये का घोटाला किया.

यमुना साफ़ का वादा रह गया अधूरा

उन्होंने यह भी कहा कि मोदी और केजरीवाल दोनों झूठ बोलते हैं और पांच साल पहले केजरीवाल ने यमुना में डुबकी लगाने और उसका पानी पीने का वादा किया था, लेकिन आज तक उन्होंने ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल और उनके लोग दिल्ली में सबसे बड़ा शराब घोटाला करने के बाद भी सफाई की बात करते हैं. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़े वर्गों के खिलाफ हैं.

जहां नफरत-वहां मोहब्बत

राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वे देश में नफरत फैला रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जहां भी नफरत फैलाई जाएगी, राहुल गांधी वहीं खड़ा होगा और मोहब्बत की बात करेगा. उन्होंने कहा कि आज तक केजरीवाल ने यमुना का पानी तो नहीं पिया, बल्कि दिल्लीवासियों को गंदा पानी पीने के लिए मजबूर किया जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि वह जानते हैं कि केजरीवाल कभी यमुना का पानी नहीं पिएंगे, क्योंकि ऐसा करने पर उन्हें अस्पताल जाना पड़ेगा.

Similar News