Begin typing your search...

क्यों भरे मंच पर बीजेपी उम्मीदवार के पैर छूने लगे पीएम मोदी, अवध ओझा के खिलाफ मैदान में हैं रविंद्र नेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करावल नगर रैली में आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. रैली के दौरान भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी ने पीएम मोदी के पैर छुए, जिसके बाद मोदी ने भी उनके पैर तीन बार छुए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई. लोग अब रविंद्र नेगी के बारे में जानने को उत्सुक हैं.

क्यों भरे मंच पर बीजेपी उम्मीदवार के पैर छूने लगे पीएम मोदी, अवध ओझा के खिलाफ मैदान में हैं रविंद्र नेगी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 29 Jan 2025 5:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला और पानी में जहर मिलाने के बयान को लेकर पार्टी को घेरा.

रैली के दौरान जब पीएम मोदी मंच पर पहुंचे, तो पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने उनके पैर छुए. इसके बाद पीएम मोदी ने भी तीन बार रविंद्र नेगी के पैर छू लिए. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रविंद्र नेगी अवध ओझा के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.

क्या है पूरा मामला?

चुनावी सभा के दौरान पीएम मोदी दिल्ली चुनाव में बीजेपी उम्मीदवारों से मुलाकात कर रहे थे. तभी पटपड़गंज के बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी का नाम पुकारा गया. उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए, इसके बाद पीएम मोदी ने भी उनके तीन बार पैर छू लिए. यह नजारा देखकर वहां मौजूद कार्यकर्ता और जनता हैरान रह गए. खुद भाजपा प्रत्याशी रविंद्र नेगी भी वीडियो में असहज नजर आ रहे हैं. अब इस वीडियो के वायरल होने के बाद सवाल उठ रहा है कि आखिर पीएम ने बीजेपी प्रत्याशी के पैर क्यों छुए?

वीडियो वायरल के बाद सियासी चर्चाएं तेज

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं. कुछ लोग इसे पीएम मोदी की सादगी और विनम्रता बता रहे हैं, तो कुछ इसे चुनावी रणनीति के तहत किया गया कदम मान रहे हैं. विपक्षी दलों ने भी इस पर तंज कसते हुए कहा कि यह सिर्फ चुनावी स्टंट है.

अवध ओझा के खिलाफ मैदान में हैं रविंद्र नेगी

इस बार के चुनाव में बीजेपी ने रविंद्र नेगी को मैदान में उतारा है, जो प्रसिद्ध वक्ता और शिक्षक अवध ओझा के खिलाफ खड़े हैं. इस सीट पर मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि दोनों ही प्रत्याशी जनता के बीच अच्छी पकड़ रखते हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख