Ground Report: ग्रैप-4 की वजह से लेबर को नहीं मिल रहा काम, तिलक नगर विधायक की हो रही तारीफ

स्टेट मिरर की टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो उन्होंने पाया कि यहां बाजार लगने के कारण ट्रैफिक की समस्या है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिल्ली में ग्रैप-4 लगने की कारण नए निर्माण कार्य पर रोक लग गया है. इस वजह से वहां काम करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है.;

By :  नवनीत कुमार
Updated On : 22 Dec 2024 7:01 AM IST

तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से एक है. यह क्षेत्र पश्चिम दिल्ली में स्थित है और मुख्य रूप से एक शहरी क्षेत्र है. यहां पर पंजाबी और सिख समुदाय के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. यहां के वोटर सामाजिक और राजनीतिक रूप से एक्टिव हैं. इस बार आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायक जरनैल सिंह को फिर से टिकट दिया है. वहीं, कांग्रेस ने पीएस बावा को टिकट दिया है.

स्टेट मिरर की टीम जब ग्राउंड रिपोर्ट करने गई तो उन्होंने पाया कि यहां बाजार लगने के कारण ट्रैफिक की समस्या है. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दिल्ली में ग्रैप-4 लगने की कारण नए निर्माण कार्य पर रोक लग गया है. इस वजह से वहां काम करने वाले मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है. मेट्रो स्टेशन के पास मौजूद मजदूरों ने अपनी समस्या बताई.

Full View

कुछ करने पर जेल चले जाते हैं केजरीवाल

लेबर का काम करने वाले अजय बताते हैं कि मुख्यमंत्री हमारा ठीक है. हमें उनपर भरोसा है. मेरी झुग्गी का बिल फ्री आ रहा है. मैं मात्र 24 रुपये महीने का बिल देता हूं. दूसरे शख्स ने बताया कि केजरीवाल कुछ करना चाहता है तो उसे अंदर कर दिया जाता है. यहां के विधायक बढ़िया काम कर रहे हैं. बीजेपी कोई काम नहीं करने दे रही है.

प्रदूषण की वजह से नहीं मिल रहा रोजगार

एक बुजुर्ग बताते हैं कि कोई हमें कोई फायदा नहीं मिल रहा है. हमें कमाना है और रोज खाना है. हम बहिष्कार कर रहे हैं कि हम किसी को वोट नहीं देंगे. सुबह से लेकर दोपहर तक हम बैठे रहते हैं लेकिन हमारा रोजगार नहीं मिल रहा है. प्रदूषण की वजह से हमारा लेबर का काम बंद हो गया है. अब इस वजह से हमें दिक्कत हो रही है.

 हमारे लिए भी बस का किराया हो फ्री

अजय बताते हैं कि आम आदमी पार्टी ने जितने भी वादे किए हैं वो सब पूरा कर दे तो बहुत सही हो जायेगा. महिलाओं के लिए बस में सफर फ्री किया है, हमारे लिए भी कर दे तो और बढ़िया हो जाए. केजरीवाल ईमानदार है लेकिन उसके पीछे बेईमान पड़ गए हैं. केंद्र सरकार दिल्ली सरकार को काम करने से रोकती है.

Full View

दिल्ली में बनेगी बीजेपी की सरकार

दुकानदार मुकेश कुमार बताते हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने वाली है. केजरीवाल की उम्मीद कम है. यहां के निगम पार्षदों ने बढ़िया काम नहीं किया है. जगह जगह कूड़े के ढेर हैं. नाली की सफाई नहीं है. पेयजल में गटर का पानी आ रहा है. हमारे लोकल विधायक बहुत बढ़िया हैं. जरनैल सिंह से बढ़िया विधायक नहीं हो सकता.

Full View

जनप्रतिनिधि ने क्या कहा?

तिलक नगर के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने जा रही है. हम दिल्ली की सभी 70 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे. कांग्रेस का शून्य सीटों का रिकॉर्ड बरकरार रहेगा. AAP विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार जो कर रही है, वो तानाशाही का चरम है. हमारी सरकार ने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजा. बस मार्शल को लेकर उन्होंने कहा कि एलजी ने साइन करने से मना कर दिया था. घुसपैठियों को लेकर उन्होंने कहा कि गलत नियत से कुछ भी साजिश करें वो फेल हो जाएंगे. बीजेपी को परेशानी है तो वो उन्हें बॉर्डर से देश में घुसने नहीं देते.

क्या है राजनीतिक समीकरण?

2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के जरनैल सिंह ने इस सीट से जीत दर्ज की थी. उन्हें 62436 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के राजीव बब्बर 34407 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. 2020 में तिलक नगर में कुल 62.20 प्रतिशत वोट पड़े थे.

Similar News