Begin typing your search...

दिल्ली कैंट में आप या बीजेपी? लोगों ने कहा- विधायक ने काम बढ़िया किया लेकिन वोट बीजेपी को देंगे

दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंची. वहां लोगों से पूछा कि आखिर वहां किसे लोग पसंद कर रहे हैं. अधिकतर लोगों ने आम आदमी पार्टी या बीजेपी का नाम लिया. वहीं, कांग्रेस के बारे में पूछने पर कहा कि अभी तक कोई भी कैंडिडेट नजर नहीं आया है. हम शीला दीक्षित के बाद कांग्रेस को भूल गए हैं.

दिल्ली कैंट में आप या बीजेपी? लोगों ने कहा- विधायक ने काम बढ़िया किया लेकिन वोट बीजेपी को देंगे
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Updated on: 21 Dec 2024 12:06 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर शोर से प्रचार प्रसार में जुट गई हैं. आम आदमी पार्टी ने सभी 70 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. लेकिन बीजेपी ने अभी तक लिस्ट जारी नहीं की है. ऐसे में हम दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां के विधायक वीरेंद्र सिंह कदियान हैं.

दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र में स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट करने पहुंची. वहां लोगों से पूछा कि आखिर वहां लोग किसे पसंद कर रहे हैं. अधिकतर लोगों ने आम आदमी पार्टी या बीजेपी का नाम लिया. वहीं, कांग्रेस के बारे में पूछने पर कहा कि अभी तक कोई भी कैंडिडेट नजर नहीं आया है. हम शीला दीक्षित के बाद कांग्रेस को भूल गए हैं.

केजरीवाल की सरकार आए

कैंट थाने के पास स्थित बाजार में बुजुर्ग ने कहा कि फ्री बस चल रही है. फ्री पानी और बिजली मिल रही है, और क्या चाहिए. जो अच्छा काम कर रहा है उसे आना चाहिए. हमारी तरफ तो केजरीवाल का ही शोर है. हम भी यही चाह रहे हैं कि केजरीवाल की ही सरकार आए.

केंद्र ने रोक रखा है फंड

शिक्षक पंकज सिंह बताते हैं कि आम आदमी पार्टी ने क्षेत्र में बहुत काम किया है. उनका सब काम सही है. केंद्र ने फंड रोका हुआ है. केंद्र पैसा देगी तो और विकास होगा. एक और बुजुर्ग ने बताया कि मोदी ने अच्छा काम किया लेकिन दिल्ली की तरफ ध्यान नहीं दिया. केजरीवाल के जेल जाने के बाद छवि ख़राब हो गई है. मौजूदा विधायक बहुत बढ़िया आदमी है. उससे मिला हूं, उसने बहुत बढ़िया काम किया है. मैं उससे मिल चुका हूं.

बीजेपी को देंगे वोट

फूल का दुकान करने वाली रीता चक्रवर्ती बताती हैं कि विधायक ने बढ़िया काम किया है लेकिन हम मोदी जी को वोट देंगे. विनोद तिवारी बताते हैं कि हम पढ़ा लिखा चेहरा देखकर ही देंगे. एक बात और है कि चेहरा कोई भी हो हम बीजेपी को वोट देंगे.

दिल्ली विधानसभा चुनाव
अगला लेख