गैंगवार में घमासान: दोस्त से दुश्मन बने गैंगस्टर रोहित गोदारा का दावा - ‘गद्दार है लॉरेंस बिश्नोई, सनातन से नहीं...'

गैंग वार की दुनिया में दोस्ती और दुश्मनी की लकीर बहुत बारीक होती है. यही वजह है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने अपने करीबी सहयोगी लॉरेंस बिश्नोई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि लॉरेंस गद्दारी कर रहा है और सनातन से उसका कोई लेना-देना नहीं है. कुछ महीने पहले तक दोनों एक-दूसरे के दोस्त थे, पर दिशा पाटनी के आवास पर फायरिंग के बाद से दुश्मन बन गए हैं.;

( Image Source:  perplexity )
Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 23 Sept 2025 9:57 AM IST

जरायम की दुनिया का उसूल ही ऐसा कि दोस्ती और विश्वास की कसौटी पर खरा उतरना गैंग के सदस्यों के लिए आसान नहीं होता. हाल ही में रोहित गोदारा और लॉरेंस बिश्नोई एक-दूसरे के दोस्त से दुश्मन बन गए हैं. अब रोहित गोदारा ने अपने पूर्व सहयोगी लॉरेंस बिश्नोई को 'गद्दार' करार दिया है. उसके इस खुलासे ने गैंग वार की संभावनाएं बढ़ गई हैं. आने वाले दिनों में पुलिस और कानून के लिए भी चुनौती साबित हो सकता है.

दरअसल, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर बयान देकर जरायम की दुनिया में तहलका मचा दिया है. इस बार उसने लॉरेंस बिश्नोई निशाने पर लिया. गोदारा ने बिश्नोई को न सिर्फ 'गद्दार' बताया बल्कि उस पर अमेरिकी एजेंसी से सांठगांठ और देश की खुफिया जानकारी लीक करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.

'सनातन' को खुद के लिए बना रहा ढाल

रोहित गोदारा और लॉरेंस गैंग दोनों ही एक-दूसरे को 'नकली सनातन' बता रहे हैं. इससे पहले गैंगस्टर लॉरेंस गैंग की ओर से हरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर रोहित गोदारा को नकली सनातन बताया था. गोदारा ने सोशल मीडिया पर लॉरेंस को लेकर लिखा है, 'लॉरेंस का सनातन धर्म का कोई लेना देना नहीं है. उसे सनातन का अर्थ तक पता नहीं है. वह सिर्फ 9 दिन का व्रत करने से पहले मीडिया में सुर्खियां बटोरने के लिए धार्मिक दिखावा करता है.'

सलमान की आड़ में चाहता है पब्लिसिटी

गैंगस्टर रोहित गोदारा का दावा है कि उसने अपने भाई अनमोल को बचाने के लिए अमेरिकी एजेंसी से हाथ मिलाया और अब देश की खुफिया सूचनाएं उन्हें देता है. गोदारा ने सलमान खान को लेकर भी लॉरेंस पर निशाना साधते हुए दावा किया कि लॉरेंस का असली मकसद सलमान को मारकर फेम हासिल करना है, न कि कोई धार्मिक हित साधना.

दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद बिगड़ा मामला

दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग की लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुबानी जंग तेज हो गई है. रोहित ने स्पष्ट किया कि लॉरेंस बिश्नोई ने उनकी योजनाओं और गैंग की नीतियों के खिलाफ कदम उठाए, जिससे वह अब भरोसे के लायक नहीं रहा. गोदारा के इस खुलासे के बाद गैंग वार और हिंसक टकराव की संभावना बढ़ गई है. पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

मामला यह है कि बरेली शहर में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गिरोह का नाम ही सामने आ रहा है. कुछ अज्ञात हमलावरों ने पटानी के बरेली स्थित आवास के बाहर 12 सितंबर को तड़के करीब पौने चार बजे कई गोलियां चलाई थीं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी. गोलीबारी की इस घटना में कथित रूप से शामिल रोहित गोदारा-गोल्डी बराड़ गिरोह के दो सक्रिय सदस्य 17 सितंबर को गाजियाबाद में ट्रोनिका सिटी के पास एक मुठभेड़ में मारे गए थे. मृतकों की पहचान हरियाणा के रोहतक निवासी रविंदर और हरियाणा के सोनीपत के अरुण के रूप में हुई थी.

बता दें कि पहले रोहित गोदारा, गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई एक साथ थे, लेकिन इस साल उनके अलग होने की खबर सामने आई है. अब गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा एक साथ हैं, जबकि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग उनसे अलग हो गया है.

Similar News