मुफ्त की रेवड़ियां, अमित शाह पर हमला... दिल्ली को फतह करने के लिए AAP क्या रणनीति अपना रही है?
Delhi Election 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. वह मुफ्त की रेवड़ियों पर लगातार चर्चा करने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी पर लगातार हमला बोल रही है. इस चुनाव में AAP को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.;
Delhi Election 2025 AAP Strategy: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस चुनाव में AAP को बीजेपी और कांग्रेस से बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. साल 2013, 2015 और 2020 के बाद अब 2024 में भी दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने की कोशिश में जुटी AAP तीन रणनीति पर काम कर रही है.
'रेवड़ी पर चर्चा' के जरिए सब्सिडी पर ध्यान केंद्रित करने के साथ ही AAP बीजेपी पर लगातार निशाना साध रही है. साथ ही, अपनी सरकार और विधायकों के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी को देखते हुए अपने मौजूदा विधायकों का टिकट भी काट रही है.
20 से ज्यादा सीटों पर बदले प्रत्याशी
AAP मुफ्त की छह रेवड़ियों के बारे में लगातार जनता को बता रही है. उसने अब तक 31 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान किया है. इसमें से 20 से ज्यादा सीटों पर पुराने उम्मीदवारों को बदल दिया गया है, जबकि कुछ सीटों पर दूसरे दलों से आए नेताओं को भी टिकट दिया गया है.
2015 में 70 में से 67 सीटें जीतकर रचा इतिहास
आम आदमी पार्टी ने 2015 में 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था. इसके बाद उसने अपने प्रदर्शन को दोहराते हुए 2020 में 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस जीत का क्रेडिट अरविंद केजरीवाल की बेदाग छवि और उनके नेतृत्व में एक ईमानदार सरकार को जाता है. हालांकि, अब परिस्थितियां बदल गई हैं.
केजरीवाल के सामने कई चुनौतियां
केजरीवाल को अपनी सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप और विधायकों के खिलाफ जनता की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है. इन विधायकों में से कुछ ऐसे भी विधायक हैं, जिन्होंने लगातार तीन चुनाव में जीत दर्ज की है.
'दिल्ली के लोग AAP सरकार से खुश हैं'
AAP के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान बताया कि दिल्ली के लोग सरकार से खुश हैं. स्थानीय विधायकों के खिलाफ जो भी थोड़ी बहुत नाराजगी है, वह पार्टी द्वारा नए चेहरे को आगे बढ़ाने से दूर हो जाएगी.
एक अन्य पदाधिकारी ने कहा, 'रेवड़ी पर चर्चा' अभियान के जरिए AAP सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभों को दिखाने का एक प्रयास है. इन योजनाओं में मुफ्त पानी, मुफ्त बिजली, सरकारी स्कूलों में मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मुफ्त स्वास्थ्य सेवा, बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा और वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना शामिल हैं.
'AAP ने बनाई सैकड़ों माइक्रो टीमें'
पदाधिकारी ने यह भी बताया कि AAP ने सैकड़ों माइक्रो टीमें बनाई हैं, जो छोटे-छोटे समूहों में लोगों से बातचीत करती हैं और योजनाओं पर चर्चा करती हैं. लोगों से कहा गया है कि वे दूसरे राज्यों, खासकर उन राज्यों में जहां बीजेपी की सरकार है, में अपने रिश्तेदारों को फोन करें और पता करें कि उन्हें ऐसे लाभ मिल रहे हैं या नहीं. इसका मकसद लोगों को यह बताना है कि केवल उन्हें ही ऐसे लाभ मिल रहे हैं.
केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रहे केजरीवाल
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी ने कानून और व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार पर हमला करने की रणनीति भी अपनाई है. इसका मकसद बीजेपी के खिलाफ एक नैरेटिव सेट करना है. अरविंद केजरीवाल दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर लगातार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर हमला बोल रहे हैं.
AAP ने अपनाई नई रणनीति
AAP सरकार ने बस मार्शलों, डीटीसी बसों में संविदा पर रखे गए ड्राइवरों और कंडक्टरों के साथ ही ऑटो चालकों को भी अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में सीएम आतिशी ने 9 दिसंबर को संविदा ड्राइवरों और कंडक्टरों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की.
'ऑटो चलाने वाले लोगों का 10 लाख का जीवन बीमा'
दूसरी तरफ, अरविंद केजरीवाल ने आज ऑटो चलाने वाले लोगों का 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंट इंश्योरेंस, बेटी की शादी के लिए 1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, वर्दी के लिए साल में 2 बार 2500 रुपये देने, बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग का पूरा खर्च उठाने और ‘पूछो ऐप’ को फिर से चालू करने की घोषणा की.
केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऑटो चालकों के साथ खड़ी थी, खड़ी है और हमेशा खड़ी रहेगी. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने ऑटो वालों का नमक खाया है.