Ground Report: पार्टी और केजरीवाल ठीक, विधायक से आमजन नाराज; पेयजल और सीवर की समस्या हुई आम
त्रिलोकपुरी के वसुंधरा रोड में जाते समय सड़कें तो अच्छी लेकिन सड़कों के किनारे फैली गंदगी ने विकास के सभी दावे फेल कर दिए. आगे चलने पर संजय लेक मेट्रो स्टेशन पड़ता है, पास ही मौजूद महिला पार्क की स्थिति बहुत ही बेकार थी. वहां पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि कभी हमने साफ़ सफाई होते नहीं देखा. पास ही आवारा पशुओं का एक झुंड भोजन की तलाश में इधर उधर घूम रहा था.

दिल्ली सीएम ऑफिस से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. ये दिल्ली के कोंडली विधानसभा क्षेत्र और उत्तर प्रदेश के नोएडा के पास स्थित है. इस जगह के बारे में यहां की सोसाइटी जितनी साफ़ सुथरा दिखती है उतनी ही गंदगी यहां गलियों में दिखती है. गलियों की सड़कें जर्जर हैं. लोगों को पीने के लिए साफ़ पानी नहीं मिल रहा है. ब्लॉक नंबर 15 के आर एंड आर कॉलोनी के पास कूड़ाघर है, वहां की स्थिति और भी दयनीय है.
त्रिलोकपुरी के वसुंधरा रोड में जाते समय सड़कें तो अच्छी लेकिन सड़कों के किनारे फैली गंदगी ने विकास के सभी दावे फेल कर दिए. आगे चलने पर संजय लेक मेट्रो स्टेशन पड़ता है, पास ही मौजूद महिला पार्क की स्थिति बहुत ही बेकार थी. वहां पर मौजूद महिलाओं ने बताया कि कभी हमने साफ़ सफाई होते नहीं देखा. पास ही आवारा पशुओं का एक झुंड भोजन की तलाश में इधर उधर घूम रहा था. महिलाएं हैरान होते हुए बताती हैं कि गेट कभी खुला नहीं रहता फिर भी कैसे घुस जाती हैं.
इसके अलावा ब्लॉक नंबर 6 के लोगों की शिकायत है कि विधायक रोहित मेहरौलिया ने एक बार भी क्षेत्र का दौरा नहीं किया. पीने का गंदा पानी हमारे लिए जानलेवा बना हुआ है. सीवर का गंदा पानी पेयजल को दूषित कर रहा है. बार बार शिकायत के बाद भी शिकायतों का निवारण नहीं हो रहा है. केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों ने कहा कि आपने फ्री की रेवड़ी बांट दी, इसके बजाए आप रेट में कटौती कर देते तो बढ़िया रहता. दिल्ली के विकास के लिए पैसों की जरुरत पड़ती है. इस पैसे को दिल्ली वालों के विकास के काम में लगाया जा सकता था.
पेयजल की समस्या
संजय लेक मेट्रो स्टेशन के सामने महिला पार्क में बैठी पुष्पा ने बताया कि पेयजल की समस्या से ज्यादा दूषित पानी की समस्या है. वहीं अन्य महिलाओं ने भी इसी बात पर सहमति जताई. वार्ड नंबर 191 के तिवारी जी बताते हैं कि विधायक रोहित मेहरौलिया ने कोई काम नहीं किया है. वह विधायक तो हैं लेकिन एक बार भी अपना चेहरा है दिखाया है.
सीवर की समस्या सबसे ज्यादा
सीवर की समस्या को लेकर प्रीतम कुमार बताते हैं कि पिछले महीने यहां की सीवर लाइन बैठ गई थी. एक महीने की मेहनत के बाद उसे सही कराया गया है. वहीं. वार्ड नंबर 6 के राजू बताते हैं कि पानी गंदा आ रहा है. साथ ही हम 6000 रुपये प्रति माह का खर्च कर बोतल का पानी लाते हैं. मौजूदा विधायक से सही काम नहीं किया. अब साफ़ पानी आए तो ही सही हो पायेगा.
एलजी और सीएम के बीच की है बात
देवेश शुक्ला बताते हैं कि केजरीवाल सरकार के दो फायदे हैं. बिजली, सड़क सही है बस पानी की ही दिक्कत है. बसों में मार्शल क परमानेंट करने की बात पर उन्होंने कहा कि ये एलजी और सीएम के बीच की बात है. पार्टी ठीक है सीएम ठीक है बस यहां विधायक सही नहीं था इसी वजह से उनका टिकट कटा है.
विधायक ने क्या कहा?
बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा में ऐतिहासिक काम हुए हैं. जो काम 30 सालों में नहीं हुए थे उस काम को हमने करवाया है. कथित शराब घोटाले को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट की वजह से आज हमारे सभी नेता बहार हैं. उनके साथ साजिश करके बीजेपी के लोगों ने षड्यंत्र किया है. स्कूलों में शिक्षा को लेकर उन्होंने कहा कि कई हमारे क्षेत्र में स्कूलों की स्थिति बेहतर है. हम फ्री की रेवड़ी बांट रहे हैं. पीएम मोदी तो अंबानी और अडानी को फ्री में रेवड़ी बांट रही है, उन्हें तो कोई कुछ नहीं कहता.
जानें त्रिलोकपुरी का इतिहास
त्रिलोकपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र दिल्ली में स्थित एक विधान सभा क्षेत्र है. यह पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है. 2020 में त्रिलोकपुरी में कुल 52.36 प्रतिशत वोट पड़े. 2020 में आम आदमी पार्टी से रोहित कुमार मेहरौलिया ने भारतीय जनता पार्टी के किरण वैद्य को 12486 वोटों के मार्जिन से हराया था.