पार्कों में घूम रहे आवारा पशु, स्कूलों में शिक्षा नदारद; लोगों ने कहा- बिल्कुल सेफ नहीं दिल्ली
सरकारी स्कूल की स्थिति सही नहीं है. लोगों ने बताया कि बिल्डिंग तो एकदम नया और चकाचक कर दिया गया है लेकिन अंदर बैठे लोगों की आदत ठीक नहीं है. बिल्डिंग की रंगाई पुताई करके नया जैसा कर दिया गया है लेकिन भीतर की हालत फिसड्डी है. शिक्षक का काम है पढ़ना और वो पढ़ाने के अलावा सभी काम करते हैं लेकिन पढ़ाई नहीं कराते.

दिल्ली में पार्कों की स्थिति उतनी अच्छी नहीं है जितना सोशल मीडिया पर बताया जाता है. कोंडली के कुछ पार्कों में आवारा पशुओं की समस्या एक आम मुद्दा है. यह एक स्थानीय प्रबंधन और प्रशासनिक चुनौती है. पार्कों की स्थिति ये है कि वहां कोई भी व्यक्ति जाना नहीं पसंद करेगा.
लोगों का कहना है कि आवारा गाय, कुत्ते या अन्य जानवर पार्क में घूमते हैं, जिससे पार्क में आने वाले लोगों को असुविधा होती है. आवारा पशु पार्क की हरियाली को नुकसान पहुंचाते हैं और कूड़ा-करकट फैलने का कारण बनते हैं. कभी-कभी आवारा कुत्ते या अन्य पशु लोगों, विशेष रूप से बच्चों के लिए खतरा पैदा करते हैं.
इसके साथ ही सरकारी स्कूल की स्थिति सही नहीं है. लोगों ने बताया कि बिल्डिंग तो एकदम नया और चकाचक कर दिया गया है लेकिन अंदर बैठे लोगों की आदत ठीक नहीं है. बिल्डिंग की रंगाई पुताई करके नया जैसा कर दिया गया है लेकिन भीतर की हालत फिसड्डी है. शिक्षक का काम है पढ़ना और वो पढ़ाने के अलावा सभी काम करते हैं लेकिन पढ़ाई नहीं कराते.
बीजेपी पार्षद नहीं करता कोई काम
मयूर विहार के जीडी कॉलोनी के लोगों ने साफ सफाई को लेकर बताया कि यहां का पार्षद बीजेपी का है. वह पार्कों की साफ़ सफाई नहीं करवाते हैं. जगह जगह कूड़े के ढेर पड़े हैं. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो आए दिन क्षेत्र में क्राइम होते ही रहते हैं. दिल्ली बिलकुल भी सेफ नहीं है. विधायक तो एक बार आ भी जाते हैं लेकिन सांसद ने एक बार भी दर्शन नहीं दिया.
आवारा पशु करते हैं घायल
कोंडली के मेन रोड कल्याणपुरी क्षेत्र में आमने सामने दो पार्क हैं. एक पार्क की स्थिति इतनी बदतर है कि वहां जाना किसी को भी नागवार गुजर सकता है. वहां पर मौजूद गिन्नी नामक महिला ने बताया कि यहां मौजूद पशु आए दिन किसी न किसी को घायल कर देते हैं. स्थानीय लोग विधायक या कोई जनप्रतिनिधि से शिकायत करने नहीं जाते. पार्क में मौजूद शख्स ने बताया कि गंदगी और पशुओं की वजह से लोगों को परेशानी तो हो ही रही है. साथ ही एक्सरसाइज करने वाली मशीन का भी हाल बुरा है. फर्श टूटी हुई है और मशीन भी ख़राब हो चुके हैं. विधायक और काउंसलर को लिखित शिकायत दी जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई काम नहीं हुआ है. वहीं सड़क की दूसरी तरफ मौजूद अंबेडकर पार्क में माली का काम करने वाले गोपाल गौतम बताते हैं कि पार्क में पानी नहीं है. उसकी साफ़ सफाई नहीं होती. मैं माली का काम करता हूं और सफाई भी करता हूं.
सेफ नहीं है दिल्ली
क्राइम को लेकर लोगों के अलग अलग मत हैं. लोगों का कहना है कि क्राइम यहां कम है. जहां भी स्थिति बिगड़ती है हम सबलोग भाईचारे के साथ संभालते हैं. वहीं, जीडी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि क्राइम बहुत ज्यादा है. आए दिन यहां चोरी, लूट, मारपीट की घटना होती रहती है. ओल्ड कोंडली के बुद्ध विहार में भी यही स्थिति है. लोग चोरी और लूटपाट की घटना से परेशान हैं. वहीं दल्लूपुरा के लोग बताते हैं कि क्राइम की वजह से पूरा क्षेत्र परेशान है.