Ground Report: दावों और वादों पर खरा नहीं उतरा दिल्ली का कोंडली विधानसभा क्षेत्र, लोगों को है विकास की दरकार
चुनावी कवरेज की शुरुआत का पहला पड़ाव हमारा कोंडली विधानसभा क्षेत्र रहा. यहां के लोगों की समस्या पानी और कूड़ा है. अंबेडकर पार्क के पास में ही पार्षद का ऑफिस था और उससे सटा कूड़ा घर भी था लेकिन सफाई नदारद दिखी. शिक्षा को लेकर लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल बिल्डिंग अच्छी है लेकिन स्कूल के शिक्षक सही नहीं हैं.

दिल्ली विधानसभा से लगभग 20 किलोमीटर दूर कोंडली विधानसभा क्षेत्र पड़ता है. ये नोएडा और गाज़ियाबाद का बॉर्डर एरिया है. ये ऐसा क्षेत्र है जहां गाजीपुर की जहरीली हवा लोगों को दम घोंटने पर मजबूर करती है. यहां के वादे और दावे नेताओं के भाषण से ठीक उलट हैं. सड़कों पर फैली गंदगी और कूड़े के ढेर चीख चीखकर लोगों की परेशानी को बता रहे हैं. अंबेडकर पार्क के पास में ही पार्षद का ऑफिस था और उससे सटा कूड़ा घर भी था लेकिन सफाई नदारद दिखी.
ये बातें इसीलिए कही जा रही है क्योंकि स्टेट मिरर की टीम ग्राउंड रिपोर्ट पर निकली थी. कोंडली में जाकर टीम ने वहां की समस्या को देखा और लोगों से बातचीत की. शिक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो वह भी फिसड्डी निकली. दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने एक महीने पहले 'शिक्षा पर बात' कार्यक्रम का आयोजन किया था. उन्होंने कहा था कि केवल बच्चों की अच्छी शिक्षा ही गरीबी को दूर कर सकती है. लेकिन शिक्षा को लेकर लोगों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि केवल बिल्डिंग अच्छी है लेकिन स्कूल के शिक्षक सही नहीं हैं. वो दिनभर मोबाइल में लगे रहते हैं. पढ़ाई से दूर दूर तक उनका संबंध नहीं है.
चुनावी कवरेज की शुरुआत का पहला पड़ाव हमारा कोंडली विधानसभा क्षेत्र रहा. हम सबसे पहले मयूर विहार फेज 3 के जीडी कॉलोनी में पहुंचे. वहां के लोगों से बात की तो पता चला कि लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. लोगों का कहना है कि पानी दिन में एक बार ही आता है और हमारी मांग है कि पानी की सप्लाई दो बार दी जाए. इसके अलावा बी ब्लॉक में आसपास दो पार्क मौजूद हैं. दोनों को देखकर लगा कि यहां साफ़ सफाई तो बिलकुल भी नहीं हुई है.
कहते हैं ना चिराग तले अंधेरा… कूड़ेदान तो थे लेकिन कूड़े उसी के नीचे बिखरे हुए थे. शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों ने पार्क की बाउंड्री को ही शौचालय में तब्दील कर दिया था. साथ ही बी ब्लॉक के पार्क की स्थिति इतनी दयनीय थी कि वहां कोई भी शख्स दिन में जाना नहीं चाहता था. मेन रोड कल्याणपुरी में एक पार्क दिखा जिसमें आवारा पशु दिखे. वहां के लोग बताते हैं कि हर जगह शिकायत करके देख लिया. कोई भी सुनवाई नहीं होती है. हमें मजबूर होकर यहां आना पड़ता है.
हमें बस विकास चाहिए
दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड वीरपाल सिंह कोंडली विधानसभा क्षेत्र के डेयरी फर्म में 1997 से रह रहे हैं. वह बताते हैं कि जनता की फ्री की खाने की सोच गलत है. हमें विकास पर ध्यान देना चाहिए. टैक्सपेयर का पैसा डेवलपमेंट में लगाना चाहिए. सफाई व्यवस्था पर कहते हैं कि काउंसलर को फोन करते रहते हैं, कई फोन करने के बाद कूड़ा उठाया जाता है. गाजीपुर में कूड़े के पहाड़ को लेकर बताते हैं कि उसकी बदबू से हमें बहुत परेशानी होती है. यहीं पर बूचड़खाना और मुर्गा मंडी है. उसकी बदबू से जीना दूभर हो गया है. इस बार के चुनावी माहौल को लेकर बताते हैं कि कोई भी पार्टी दिल्ली में आए बस विकास करना चाहिए.
इस बार भी बनेगी केजरीवाल की सरकार
दिल्ली में 25 साल से रह रहे जगदीश तिवारी केजरीवाल की तारीफ करते हुए बताते हैं कि यहां 200 यूनिट तक फ्री की बिजली मिल रही है. महिलाओं के लिए बस में किराया फ्री है. साफ़ सफाई को लेकर बताते हैं कि लोगों को जागरूक होना पड़ेगा. हमें कूड़ा इधर उधर फेंकने के बजाय कूड़ा उठाने वाली गाड़ी में डालनी चाहिए तभी दिल्ली साफ़ हो पाएगी. इस बार के चुनावी माहौल को लेकर उन्होंने कहा कि इस बार भी केजरीवाल की सरकार बनती दिख रही है.
विधायक ने किया बढ़िया काम
दिल्ली में 13 सालों से रह रही सीमा रावत बताती हैं कि विधायक कुलदीप कुमार ने बढ़िया काम किया है. विकास भी हुआ है. साफ़ सफाई की कोई समस्या नहीं है. कूड़े की गाड़ी रोजाना आती है. वोट देने की बात पर बताती हैं कि इस बार हम आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे.
मोदी जैसा हो जो दिल्ली चलाए
डीडीए से रिटायर्ड हंसराज शर्मा बताते हैं कि यहां पानी की समस्या है. पानी साफ़ नहीं आता है. नाले और नालियां जाम पड़े हुए हैं. 20 सालों से ये साफ़ नहीं हैं. वह बताते हैं कि जिस तरह केंद्र में मोदी सरकार है उसी तरह दिल्ली में भी उसी टाइप का कोई व्यक्ति होना चाहिए.
जनप्रतिनिधि ने क्या कहा?
इन सभी मामलों की पड़ताल करने के बाद जब कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार के पास पहुंचे तो वह लोगों की समस्या बैठकर सुन रहे थे. उन्होंने अपने दफ्तर में पेंशन, पानी की समस्या समेत और भी कई शिकायतों के लिए लोगों से फॉर्म भरवा रहे थे.
कोंडली के विधायक कुलदीप कुमार बताते हैं कि मैंने 5 सालों में पानी की पाइपलाइन, सड़क ठीक करना, पुल बनाने और स्कूल का जीर्णोद्धार करने का काम किया है. सरकार की व्यवस्था बेहतर है. केजरीवाल सरकार की रेवड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं.
क्या है कोंडली का इतिहास?
कोंडली विधानसभा सीट दिल्ली की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. कोंडली विधानसभा सीट दिल्ली के ईस्ट दिल्ली जिले में आती है. 2020 में आम आदमी पार्टी से कुलदीप कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के राजकुमार ढिल्लो को 17907 वोटों के मार्जिन से हराया था. 2020 में कोंडली में कुल 53.11 प्रतिशत वोट पड़े थे.