Begin typing your search...

तुम तो बिना पैंट के बैठते हो... सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया को ऐसा क्यों कहा? वीडियो हो रहा वायरल, यूजर्स बोले- हमला अचानक से हुआ

सोशल मीडिया पर एक टीवी डिबेट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया पर तीखा तंज कसती नजर आ रही हैं. आज तक के डिबेट शो में एंकर अंजना ओम कश्यप की मौजूदगी में सुप्रिया श्रीनेत का 'तुम तो बिना पैंट के बैठते हो' वाला बयान चर्चा में आ गया. यह टिप्पणी सितंबर 2025 में गौरव भाटिया से जुड़े एक पुराने टीवी डिबेट विवाद से जुड़ी बताई जा रही है, जब वे कथित तौर पर बिना पायजामा के कैमरे पर नजर आए थे.

तुम तो बिना पैंट के बैठते हो... सुप्रिया श्रीनेत ने गौरव भाटिया को ऐसा क्यों कहा? वीडियो हो रहा वायरल, यूजर्स बोले- हमला अचानक से हुआ
X
( Image Source:  ANI )

Supriya Shrinate Gaurav Bhatia TV debate viral clip: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुआ है, जिसमें कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बीजेपी के प्रवक्ता गौरव भाटिया की क्लास लगाते हुए नजर आती हैं. उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है- तुम तो बिना पैंट के बैठते हो. यह वीडियो आज तक के डिबेट कार्यक्रम का है, जिसको होस्ट मशहूर एंकर अंजना ओम कश्यप कर रहीं थीं.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

bhaukaalmemes10 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 5 लाख 35 हजार बार देखा जा चुका है. वहीं, 20 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. इस वीडियो को 21 घंटे पहले यानी 17 दिसंबर को शेयर किया गया था. पोस्ट का कैप्शन था- Supriya Shrinate Never Hesitate. इसके साथ ही हंसने और फायर की इमोजी भी पोस्ट किया गया था.

'जलेबी बाई तो आपको हरियाणा में लोग बुलाते हैं'

वायरल वीडियो की शुरुआत में सुप्रिया श्रीनेता को गौरव भाटिया यह कहते हुए नजर आते हैं- जलेबी बाई तो आपको हरियाणा में लोग बुलाते हैं. हरियाणा में आप जलेबी तो बना रही थी. क्या हुआ पता है न. इस पर सुप्रिया गुस्से में कहती हैं-तुम तो बिना पैंट के बैठते हो. तुम क्या बेवकूफी की बातें कर रहे हो.तुम पूरे कपड़े नहीं पहनते हो.

यूजर्स बोले- सुप्रिया जी हमेशा जवाब देने के लिए रेडी रहती हैं

वायरल वीडियो पर यूजर्स का भी रिएक्शन सामने आया है. एक यूजर ने कहा- सुप्रिया जी हमेशा जवाब देने के लिए रेडी रहती हैं. दूसरे ने कहा- बोल्ड एंड स्मार्ट मैम. तीसरे ने लिखा- हमला अचानक से हुआ. चौथे ने कहा- The one who started got finished. पांचवें ने लिखा- Supriya always on fire.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 12 सितंबर 2025 को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें टीवी डिबेट के दौरान गौरव भाटिया बिना पायजामा के नजर आए थे. इस घटना का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, जिस पर विपक्ष ने उन पर निशाना भी साधा था. यह घटना न्यूज 18 के शो 'आर-पार' के दौरान हुई थी. इस मामले में एक महिला वकील ने गौरव के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की थी.

India NewsPolitics
अगला लेख