विदेशी से प्यार और बात स्वदेशी की...टैरिफ विवाद के बीच PM मोदी की लग्ज़री लाइफस्टाइल पर उठे सवाल, यूजर्स बोले - तुम्हारी तो मालकिन ही..
अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद शुरू हुए विवाद में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर सवाल उठाए. उन्होंने पीएम मोदी के Bvlgari के चश्मे, Armani के सूट, Kenneth Cole के जूते, Movado की घड़ी, Mont Blanc के पेन और Maybach की गाड़ी का जिक्र करते हुए तंज कसा- 'ऐसे प्रधानमंत्री जब स्वदेशी की बात करते हैं तो हंसी आती है.'

भारत पर अमेरिका द्वारा 50 प्रतिशत टैरिफ लागू किए जाने के बाद देश में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर हमलावर हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में 'चरखाधारी' शब्द का इस्तेमाल करते हुए महात्मा गांधी का हवाला दिया था और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही थी. उनके इस बयान को अमेरिका और डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ एक सख्त संदेश के तौर पर देखा गया था.
हालांकि 27 अगस्त से ट्रंप का टैरिफ भारत में लागू हो गया है और अब इस पर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है. कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पीएम मोदी पर उनके पहनावे और लग्ज़री लाइफस्टाइल को लेकर तंज कसा है.
कांग्रेस का पीएम मोदी पर वार
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान पीएम मोदी के ‘स्वदेशी’ बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'Bvlgari का चश्मा, Movado की घड़ी, Kenneth Cole के जूते, Armani का सूट, Mont Blanc का पेन, iPhone का फ़ोन, Boeing के हवाई जहाज़ और Maybach की गाड़ी... ऐसे प्रधानमंत्री जब स्वदेशी की बात करते हैं तो हंसी आती है. पहले प्रधानमंत्री मोदी को ये सब त्यागना चाहिए, फिर स्वदेशी की बात करनी चाहिए.
पीएम मोदी के लाइफस्टाइल पर क्या बोले यूजर्स
उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कांग्रेस नेता के बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखे कमेंट किए.Er Ambarish Pandey ने लिखा 'इस फोटो की बात हो रही है, अंध भक्तों.' Akshay Singh ने कमेंट किया-'बहुत बुरा हुआ' कुलदीप मिश्रा ने तंज कसा- 'कांग्रेस के हिसाब से देश का प्रधानमंत्री ट्रैक्टर पर चले, 5 रुपए की पेन इस्तेमाल करे, 200 रुपए की शर्ट पहने और नोकिया का पुराना मोबाइल चलाए. शुभम गुप्ता ने कहा 'राष्ट्रहित में स्वदेशी अपनाना चाहिए. आदित्य पंत ने लिखा- “तुम्हारी तो पूरी मालकिन ही विदेशी है, तुम लोग स्वदेशी का ज्ञान कैसे दे सकते हो.
टैरिफ विवाद के बीच बढ़ी सियासी गरमी
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ के बाद राजनीतिक माहौल गर्म है. जहां केंद्र सरकार ‘आत्मनिर्भर भारत’ की बात दोहरा रही है, वहीं विपक्ष इसे सिर्फ बयानबाजी और दिखावा बता रहा है. कांग्रेस का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी जब विदेशी लग्ज़री ब्रांड्स का इस्तेमाल करते हैं तो उनकी स्वदेशी की अपील खोखली लगती है.