'भाजपा के नंगे पुंगे अश्लील...',TV डिबेट के दौरान गौरव भाटिया का बिना पायजामे के शो में Live आ जाने पर मचा बवाल; विपक्ष ने कही ये बात
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे न्यूज़18 के लाइव टीवी डिबेट में बिना पायजामे के दिखाई दिए. यह घटना 'आर-पार' शो के दौरान हुई. विपक्ष ने इसे भाजपा की "असली सोच" बताते हुए भाटिया पर जमकर निशाना साधा और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई.

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया एक बड़ी विवाद में घिर गए हैं. दरअसल, एक टीवी डिबेट के दौरान वह कुछ सेकंड के लिए बिना पायजामे के कैमरे में कैद हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर विपक्षी दलों से लेकर आम यूजर्स तक तंज कस रहे हैं.
यह वाकया न्यूज़18 के शो आर पार के दौरान हुआ, जिसकी मेजबानी एंकर अमीश देवगन कर रहे थे. गौरव भाटिया जब डिबेट में शामिल हुए तो उन्होंने गुलाबी रंग का कुर्ता पहन रखा था, लेकिन कैमरे में साफ दिखा कि उन्होंने नीचे पायजामा नहीं पहना है. वीडियो क्लिप में वह बार-बार कुर्ता एडजस्ट करते नज़र आए, मगर तब तक दृश्य कैमरे में कैद हो चुका था.
शो के दौरान हुई बड़ी चूक
सूत्रों के अनुसार, यह घटना शुक्रवार (12 सितंबर) की है, जब गौरव भाटिया अपने घर से वीडियो कॉल के ज़रिए डिबेट में जुड़े थे. जैसे ही पैनल की शुरुआत हुई, कैमरे में उनका निचला हिस्सा साफ दिख गया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है.
समाजवादी पार्टी ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी (SP) के आईटी सेल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी और गौरव भाटिया पर सीधा निशाना साधा. पोस्ट में लिखा गया कि 'देखो @gauravbhatiabjp, बीजेपी का बेशर्म, अश्लील, टोंटी-प्रेमी टाइप आदमी, बिना पायजामे के टीवी चैनल डिबेट में बैठा है. शर्म नहीं आती? या किसी बीजेपी नेता या पड़ोसी की टोंटी से पानी भर रहा था? ये दृश्य बीजेपी का असली चरित्र दिखाता है.'
यूट्यूब पर भी उपलब्ध है पूरा एपिसोड
पूरे शो का वीडियो अब भी न्यूज़18 के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मौजूद है. वायरल क्लिप के अनुसार, 6.20 मिनट पर यह दृश्य देखा जा सकता है, जहां गौरव भाटिया बिना पायजामे के कैमरे में आ गए.
अश्लीलता फैलाने का आरोप
इस मामले में अब कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठने लगी है. एक महिला वकील ने कहा कि 'वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया टीवी डिबेट में बिना पैंट के बैठे हैं. उन्होंने कैमरे का फ्रेम तक चेक नहीं किया. यह अश्लीलता की हद है. ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सार्वजनिक अश्लीलता फैलाने के मामले में केस दर्ज होना चाहिए.'
अभी तक नहीं आया कोई बयान
गौरव भाटिया की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ मीम्स और ट्रोलिंग का सिलसिला लगातार जारी है. विपक्षी दल इस घटना को बीजेपी की 'नैतिकता' पर सवाल खड़े करने का मुद्दा बना रहे हैं.