टिकट कटने पर शॉक रह गए, दुख क्या होता है ये विधायक से पूछिए; पढ़िए आंखों-देखी कहानी
लिस्ट देखने के बाद पहला सवाल पूछा कि आप इसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि हां मैं यहीं पर पैदा हुआ हूं. तब सूचना दी कि आपकी जगह अंजना पर्चा को टिकट दिया गया है. यह सुनते ही उनका चेहरा उतर गया. उन्होंने भारी मन से अंजना को बधाई दी और पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शामिल होने चले गए.

दिल्ली का त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र, हमलोग वसुंधरा रोड के पास स्थित विधायक रोहित मेहरौलिया के दफ्तर में पहुंचे. ऑफिस में शिकायतकर्ताओं की भीड़ थी. अधिकतर शिकायत सीवर को लेकर थी. विधायक आराम से सभी की शिकायत सुन रहे थे और हरसंभव शिकायतों के निवारण का प्रयास कर रहे थे. मुलाकात के बाद जब निकलने लगे तभी आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. इस लिस्ट से उनका टिकट काट दिया गया. उनकी जगह अंजना पर्चा को टिकट दिया गया है.
लिस्ट देखने के बाद पहला सवाल पूछा कि आप इसी सीट से दावेदारी पेश कर रहे हैं. इसपर उन्होंने कहा कि हां मैं यहीं पर पैदा हुआ हूं, यहीं का दो बार पार्षद रह चुका हूं. मैं और कहां जा सकता हूं या इसके अलावा और कहां से दावेदारी पेश कर सकता हूं. तब सूचना दी कि आपकी जगह अंजना पर्चा को टिकट दिया गया है. यह सुनते ही उनका चेहरा उतर गया. उन्होंने भारी मन से अंजना को बधाई दी और पार्टी नेताओं के साथ बैठक में शामिल होने चले गए.
उस वक्त उनके चेहरे की उदासी देखी जा सकती थी. वहीं, साथ में उनके काम को भी आंका जा रहा था कि किस तरह सीवर की समस्या से परेशान एक व्यक्ति उनके पास शिकायत लेकर आता है और वो उसकी समस्या का समाधान कर देते हैं. उनके दफ्तर में लोगों की लाइन लगी लगी रहती है और वो निःसंकोच उनकी मदद कर रहे थे.
विधायक को पता नहीं होती पार्टी की गतिविधि
आम आदमी पार्टी की दूसरी लिस्ट जारी होने के दौरान पता चला कि पार्टी की किसी भी प्रकार की गतिविधि विधायकों को पता नहीं होती. उन्हें भी मीडिया या अन्य परिचितों के माध्यम से इन चीजों की जानकारी मिलती है. विधायक का टिकट काटा गया है ये भी विधायक रोहित मेहरौलिया को स्टेट मिरर के माध्यम से ही पता चली.
अंजना के घर में ख़ुशी का माहौल
इसके बाद त्रिलोकपुरी से टिकट पाने वाली अंजना पर्चा के घर पहुंचे जहां का माहौल खुशनुमा था. उनके पति लोकनाथ ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे थे. थोड़ी देर इंतजार करने के बाद अंजना अपनी बच्ची के साथ घर पहुंची. लोगों की भीड़ ने घेर लिया और फूल मालाओं से स्वागत होने लगा. उन्होंने बातचीत में रोहित मेहरौलिया के काम की भी तारीफ की. साथ ही उन्होंने केजरीवाल के मुद्दों को जनता के बीच में ले जाने और बढ़िया काम करने की बात कही.