CV की जगह भेजी शायरी! दिल्ली की कंपनी में इंटरव्यू छोड़ HR से 'Flirt' करने लगा कैंडिडेट
Delhi Viral News: दिल्ली की एक कंपनी में अजीब घटना घटी. एक कैंडिडेट ने रिज़्यूमे की बजाय उन्हें व्हाट्सएप पर शेर भेजे. उनमें से एक शेर था- कैसे जिए एक पल भी उनके बिना... यह संदेश न केवल पेशेवर था, बल्कि एक तरह से रोमांटिक भी था.;
Delhi Viral News: सोशल मीडिया पर अक्सर लोग अपने ऑफिस के वर्क एक्सपीरियंस को शेयर करते हैं. नई पॉलिसी और रूल्स के बारे में बात करते हैं. यहां तक की इंटरव्यू में क्या-क्या सवाल पूछे गए ये तक लोग शेयर करते हैं. अब एक कंपनी की फीमेल एचआर ने कुछ ऐसा पोस्ट किया है, जिसे पढ़कर आप भी लोट-पोट हो जाएंगे.
दिल्ली में एक महिला टैलेंट एक्विजिशन स्पेशलिस्ट के साथ एक इंटरव्यू देने आए कैंडिडेट ने कुछ अजीब हरकत की. वह न केवल अजीब था, बल्कि प्रोफेशनल वर्ल्ड में एक नया ट्रेंड भी बन गया. यह मामला Depex Technologies में काम करने वाली रितिका अग्रवाल से जुड़ा है. उन्हें वॉट्सऐप पर शेरों-शायरी भेजी गई.
एचआर ने किया पोस्ट
रितिका अग्रवाल ने लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने बताया कि एक कैंडिडेट ने रिज़्यूमे की बजाय उन्हें व्हाट्सएप पर शेर भेजे. उनमें से एक शेर था- कैसे जिए एक पल भी उनके बिना... यह संदेश न केवल पेशेवर था, बल्कि एक तरह से रोमांटिक भी था. रितिका ने लिखा कि यह व्यवहार न केवल प्रोफेशनलिज्म की कमी को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कुछ उम्मीदवारों को यह समझ नहीं आता कि एक एचआर से कैसे संपर्क किया जाए.
यूजर्स का रिएक्शन
रितिका की पोस्ट पर लोगों का रिएक्शन भी सामने आया है. एक ने लिखा, अगली बार ऐसे किसी को पाओ, तो उसे हायर करो और एक महीने में बिना नोटिस के निकाल दो. दूसरे ने कहा, हमें उनकी पहचान बताओ, ताकि दूसरों को भी सबक मिले.
पहले भी HR का पोस्ट हुआ था वायरल
पिछले महीने एक और एचआर और कर्मचारी के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर आ गया था. एक शख्स ने प्रोमोशन लेकर कहीं ओर ज्वाइन कर लिया था, इस बात पर पुरानी कंपनी का एचआर नाराज हो गया. फिर इस कर्मचारी को लेकर हर जगह बेवफा बताया. कंपनी हर किसी को उसके बारे में बता-बताकर बेवफा कहने लगी.
रेडिट पर एक यूजर ने लिखा था कि मेरे साथ काम करने वाले एक व्यक्ति को सुपरवाइजर की पोस्ट पर प्रमोट किया गया. उसने प्रमोशन स्वीकार किया और फिर बढ़ी सैलरी ली फिर कंपनी रिजाइन दे दिया. उसके इस रवैये से एचआर मैनेजर नाराज हो गए और धोखेबाज बताने लगे.