दिल्ली-NCR वालों परेशान होने की जरूरत नहीं! उमस भरी गर्मी से मिलने वाली है राहत, जानें कब बरसेंगे बादल
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में 12 सितंबर को 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है.;
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है. तेज धूप से लोग परेशान हैं और घर से निकलने में उन्हें बार-बार सोचना पड़ रहा है. सितंबर में अच्छा बारिश हुई लेकिन एक हफ्ते से बारिश का अता-पता नहीं. ऐसा लग रहा है कि मानसून की उत्तर भारत से विदाई हो गई है.
मौसम विभाग ने गर्मी से सितम के बीच एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. शुक्रवार 12 सितंबर को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत कई हिस्सों में मौसम फिर करवट लेगा. कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली में फिर बरसेंगे बादल
राजधानी दिल्ली में इस हफ्ते पानी की एक बूंद नहीं बरसी. हालांकि 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है. 12 सितंबर को 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की भी उम्मीद है. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है. शनिवार और रविवार को राजधानी में बारिश हो सकती है.
आईएमडी ने बताया कि 15 सितंबर को मौसम ऐसा ही रहने वाला है. दिल्ली वालों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. तापमान 32-36°C के बीच रह सकता है. इस दौरान 20 से 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. हालांकि आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वहीं 16 सितंबर को मौसम बदलेगा और हल्की बारिश हो सकती है.
यूपी-बिहार का हाल
आज यूपी के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसलिए मौसम विभाग ने सावधान रहने को कहा है. मोरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, बस्ती, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बलरामपुर, गोंडा और बहराइच जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने बिहार के लिए भी अलर्ट जार किया है. 12 सितंबर को कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी है. इस दौरान बिजली गिरने की संभावना बनी है. विभाग ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सारण, पश्चिम चंपारण, बांका और सिवान जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली-NCR में AC-कूलर सब फेल! उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल, जानें कब होगी बारिश
पहाड़ों का मौसम
पहाड़ी राज्यों में अभी भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर समेत कई हिस्सों में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है. आईएमडी ने शु्रवार के लिए उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. आज देहरादून, नैनीताल, उत्तरकाशी सहित 8 जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.