दिल्ली-NCR में AC-कूलर सब फेल! उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल, जानें कब होगी बारिश
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब बारिश का सिलसिला रुक चुका है और अगले कुछ दिनों तक किसी ठंडी ठंडक की कोई उम्मीद नहीं है. 14 को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 15 सितंबर को छिटपुट बारिश होने की संभावना है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही है, जिससे लोग परेशान हैं. कूलर-एसी चलने के बाद भी राहत नहीं मिल रही है. तेज धूप में घर से निकलने में दस बार सोचना पड़ रहा है. उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान बढ़ने लगा है और गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है.
मौसम विभाग ने बुधवार 10 सितंबर को कुछ राज्यों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. विभाग ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों में 9 से 11 सितम्बर तक हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है. इसलिए सावधान रहने को कहा गया है. वहीं दिल्ली, यूपी, बिहार-झारखंड और पंजाब समेत अन्य में मौसम ऐसा हील रहेगा.
दिल्ली का मौसम अपडेट
दिल्ली-एनसीआर में अब बारिश का सिलसिला रुक चुका है और अगले कुछ दिनों तक किसी ठंडी ठंडक की कोई उम्मीद नहीं है. आईएमडी के मुताबिक, 10 से 12 सितंबर के बीच गर्मी और उमस का असर बना रहेगा. तापमान दिन में अधिकतम 33 और न्यूनतम 34 °C व रात में 25-26 °C के बीच रहेगा. वहीं 13 और 14 सितंबर को आसमान और घना होगा.
राजधानी में 14 को कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 15 सितंबर को छिटपुट बारिश होने की संभावना है. फिलहाल मौसम फिर से गर्म और उमस भरा ही रहेगा. सितंबर में सबसे ज्यादा बारिश हुई, जिससे अचानक मौसम में बदलाव या बारिश का दौर हो सकता है. इसलिए सतर्कता बनाए रखना जरूरी है.
यूपी में कैसा रहेगा मौसम
उत्तर प्रदेश में 11 सितंबर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो सकता है. वहां का मौसम अचानक बदल सकता है. वहीं बिहार में 13 सितंबर तक हल्की बूंदों से लेकर तेज बारिश तक कहीं भी मौसम का असर दिख सकते हैं. पंजाब में फिलहाल अगले दो-तीन दिनों में बरसात की नहीं होने की उम्मीद है, यानी वहां फिलहाल मौसम कुछ शांत रहने वाला है. इससे बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मिलेगी.
पहाड़ों का मौसम
पहाड़ी राज्यों में अभी भी बारिश हो रही है, कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में सोमवार को लैंडस्लाइड हुई और 8 लोग उसकी चपेट में आ गए. जिनमें 5 की मलबे में दबकर मौत हो गई. घायलों का इलाज कराया जा रहा है, वहां भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.