Begin typing your search...

दिल्ली--NCR में मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत! आसमान में बादलों की आवाजाही और छिटपुट बारिश का अलर्ट, जानें आज का अपडेट

Delhi-NCR Weather: 9 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल रहेंगे और कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज-बिजली की संभावना है. 10 से 14 सितंबर के बीच मौसम ऐसा ही रहेगा और लेकिन बारिश की रफ्तार थम सकती है. दिल्ली में सितंबर की शुरुआत जबरदस्त बारिश के साथ हुई. सुबह से शाम तक बारिश का सिलसिला देखने को मिला.

दिल्ली--NCR में मिलेगी उमस भरी गर्मी से राहत! आसमान में बादलों की आवाजाही और छिटपुट बारिश का अलर्ट, जानें आज का अपडेट
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 9 Sept 2025 11:45 AM IST

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में पिछले 3-4 दिनों से लगातार उमस भरी गर्मी पड़ रही है, जिसने लोगों की परेशानी को एक बार फिर से बढ़ा दिया है. घर निकलने में ही पसीने से भीग जाते हैं. उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ऐसा ही बना हुआ है. आंशिक रूप से बादल तो छाए रह रहे हैं, लेकिन बारिश का अता-पता नहीं है.

पहाड़ी राज्यों में बारिश से अभी भी तबाही मची हुई है. नदियां उफान पर हैं और लैंडस्लाइड की घटनाएं देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने हरियाणा, यूपी, पंजाब, बिहार, झारखंड और राजस्थान में मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी किया है. मंगलवार 9 सितंबर को कहीं धूप तो कहीं बारिश देखने को मिल सकती है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 9 सितंबर को दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल रहेंगे और कुछ स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश या गरज-बिजली की संभावना है. 10 से 14 सितंबर के बीच मौसम ऐसा ही रहेगा और लेकिन बारिश की रफ्तार थम सकती है. कहीं छिटपुट बारिश हो सकती है. दिल्ली के सटे इलाके जबकि गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुड़गांव, फरीदाबाद में भी बहुत हल्की बौछारें पड़ सकती हैं. आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

IMD ने 10–14 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में कोई चेतावनी नहीं जारी की है. यानी गर्मी की मार अभी झेलनी पड़ेगी. बता दें कि दिल्ली में सितंबर की शुरुआत जबरदस्त बारिश के साथ हुई. सुबह से शाम तक बारिश का सिलसिला देखने को मिला. सड़कों पर घंटों जाम लगा हुआ था और यमुना नदी ने अपना विकराल रूप ले लिया था. लेकिन अब मानसून की विदाई होती दिखाई दे रही है.

यूपी-बिहार का मौसम

यूपी और आसपास के इलाकों में गर्मी फिर से सताने लगी है. लोगों में एसी-पंखे दोबारा चालू कर लिए हैं. मौसम विभाग ने 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश का 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है, विभाग ने पश्चिमी व पूर्वी यूपी में 12–13 सितंबर को मूसलाधार बारिश, बिजली चमकने व तेज हवाओं अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग ने कहा, बिहार को लेकर भी राहत भरी जानकारी दी. यहां लोग गर्मी से परेशान हैं. अब 13 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की से लेकर भारी बारिश तक हो सकती है, जिससे लंबे समय बाद राहत मिल सकती है. इस बीच, आज (9 सितंबर) के लिए धूप-छांव का अनुमान है, जबकि भारी बारिश की शुरुआत 11 सितंबर से होने का संकेत मिलता है. इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल समेत अन्य राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

मौसम
अगला लेख