Begin typing your search...

Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ, बिहार में तेज बारिश, जानें कैसे रहेगा बाकी राज्यों के मौसम का मिजाज

पूरे देश में कहीं बारिश, तो अब दिल्ली-एनसीआर में गर्मी होने लगी है. दोबारा से लोगों ने अपने एसी चालू कर दिए हैं. वहीं, अगले तीन दिन तक बिहार में बारिश हो सकती है, जिससे मौसम ठंडा हो जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी.

Today Weather: दिल्ली-एनसीआर में मौसम साफ, बिहार में तेज बारिश, जानें कैसे रहेगा बाकी राज्यों के मौसम का मिजाज
X
( Image Source:  canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 7 Sept 2025 9:35 AM IST

दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आज का दिन राहतभरा रहने वाला है. पिछले कुछ दिनों से लगातार छाए बादलों और बीच-बीच में हो रही बरसात के बाद रविवार को राजधानी और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहने के आसार हैं. सुबह से ही हल्की धूप निकलने लगी है, जिससे उमस जरूर बढ़ सकती है, लेकिन बारिश का संकट टलने से लोगों ने चैन की सांस ली है.

वहीं, दूसरी ओर बिहार में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदला हुआ है. यहां आज तेज बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे कई जिलों में जलभराव और नदी-नालों के उफान की स्थिति बन सकती है।.पूर्वी भारत से लेकर उत्तर-पूर्वी राज्यों तक कई जगहों पर मेघ बरसने को तैयार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे कई राज्यों के लिए अहम साबित होंगे, क्योंकि कहीं राहत तो कहीं बारिश का कहर देखने को मिलेगा.

दिल्ली-एनसीआर में मौसम का हाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर धीरे-धीरे नीचे आ रहा है, लेकिन अभी भी खतरे के निशान (205.33 मीटर) से ऊपर है. हालांकि रविवार सुबह तक और कमी आने की उम्मीद है. दिल्ली-एनसीआर में अब सिर्फ रुक-रुककर हल्की बारिश होगी. मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि 7 सितंबर को यहां किसी तरह का अलर्ट नहीं है. यानी लोग अपने जरूरी काम निश्चिंत होकर कर सकते हैं.

उत्तराखंड

उत्तराखंड आज मौसम कुछ राहत देने वाला है. हालांकि ज्यादातर जिलों में बारिश थमेगी, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है. नैनीताल और चंपावत जैसे इलाकों में भूस्खलन की आशंका जताई गई है.

हिमाचल में मौसम का मिजाज

हिमाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश और उसके कारण आई तबाही के बीच आज मौसम कुछ राहत देने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर थमने की संभावना है. इससे लोगों को भारी बारिश, भूस्खलन और जलभराव जैसी समस्याओं से थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, पहाड़ी इलाकों में हल्की फुहारें और कहीं-कहीं बादल छाए रहने का अनुमान है,

बिहार: राहत के साथ आफत की दस्तक

बिहार में लोग पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी से परेशान थे. अब बारिश से राहत जरूर मिलेगी, लेकिन इसके साथ आफत भी आने वाली है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 24 घंटे बाद बिजली कड़कने और मूसलाधार बारिश की संभावना है. कई जिलों में जलजमाव होगा और शहरों में घर से निकलना मुश्किल हो सकता है. अब अगले तीन दिनों तक बिहार के कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान है.

India Newsमौसम
अगला लेख