दिल्ली-NCR से मानसून की विदाई! राजधानी में शुरू हुआ तेज हवाएं और गर्मी का दौर, जानें आज का अपडेट
Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 11 और 12 सितंबर को 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आने वाले दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. आज अधिकतम तापमान लगभग 35 °C और न्यूनतम तापमान करीब 15 °C रहने रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब तापमान बढ़ने लगा है. बारिश की रफ्तार थम गई और गर्मी फिर से अपना कहर बरपा रही है. पिछले 6 दिनों से राजधानी में बारिश नहीं हुई, जिससे लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. आने वाले दिनों में पारा और बढ़ सकता है.
उत्तर भारत में गुरुवार 11 सितंबर की सुबह ठंडी-ठंडी हवाओं से हुई. आसमान साफ है और धूप निकलने वाली है, लेकिन हवाएं चलने से थोड़ी राहत बनी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. पहाड़ों में अभी भी बारिश हो रही है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली-NCR में AC-कूलर सब फेल! उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल, जानें कब होगी बारिश
दिल्ली में चलेंगी तेज रफ्तार से हवाएं
आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 11 और 12 सितंबर को 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आने वाले दिनों में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही से पश्चिमी हवाओं का भी असर बना रहेगा.
बुधवार को दिल्ली में दोपहर में तेज धूप और गर्मी का एहसास हुआ, लेकिन सुबह और शाम के समय हवा में मौजूद नमी ने कुछ राहत दी. राजधानी में गुरुवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं की संभावना जताई है. आज अधिकतम तापमान लगभग 35 °C और न्यूनतम तापमान करीब 15 °C रहने रिकॉर्ड किया जा सकता है. अब मानसून की विदाई हो चुकी है और हवाओं का दौर शुरू हो गया.
यूपी का मौसम अपडेट
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया. ये हवाएं सुबह का मौसम ठंडा बनाए रख रही हैं, जबकि दोपहर में धूप खिलने से तेज गर्मी का एहसास होता है. बढ़ती धूप के कारण तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है, लेकिन आज बारिश की वजह से मौसम में राहत और बदलाव आने की उम्मीद है. कई राज्यों में अलर्ट जारी है.
उत्तराखंड का हाल
उत्तराखंडके पहाड़ी क्षेत्रों में अभी भी बारिश हो रही है. हालांकि मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ने लगी है. मौसम विज्ञान केंद्र ने आज सभी पर्वतीय जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इन हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
वहीं मैदानी क्षेत्रों में स्थित हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी बारिश की संभावना बनी हुई है. बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने के आसार हैं. देहरादून की बात करें तो वहां तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. बुधवार को अधिकतम तापमान 33 °C और न्यूनतम 24.5 °C रहा. गुरुवार को मौसम ऐसा ही रहने वाला है.