दिल्ली-NCR में बढ़ती गर्मी से जनता परेशान, कोलकाता और उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट! IMD ने 29 सितंबर तक का जारी किया अपडेट

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक मौसम शुष्क ही रहने वाला है. यानी दिल्ली वालों को गर्मी का सितम आगे भी झेलना पड़ेगा. दिल्ली में 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं दक्षिण पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी गुजरात में छिटपुर बारिश हो सकती है.;

( Image Source:  canava )

Delhi-NCR Weather: देश भर में मानसून की विदाई हो चुकी है, इसके बाद भी पहाड़ी राज्य और कोलकाता में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. लगातार बारिश से जलभराव हो गया बंगाल में तो मौत के मामले भी सामने आए. वहीं राजधानी दिल्ली सूरज के तपिश की चपेट में है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिससे लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल है.

उत्तर भारत के कई राज्यों में धूम इतनी तेज निकल रही है कि घर से निकलना मुश्किल हो गया है. खासकर दोपहर के समय तो और परेशानी बढ़ जाती है. मौसम विभाग ने अब बुधवार 24 सितंबर का अपडेट जारी किया है, जिसमें यूपी, उत्तराखंड, कोलकाता समेत कुछ राज्यों में बारिश होने की संभावना है. कोलकाता में बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली में बढ़ती गर्मी से लोग परेशान

राजधानी दिल्ली में इन दिनों भयानक गर्मी पड़ रही है. एक मिनट सड़क पर कोई खड़ा हो जाए तो पसीने में भीग जाता है. यहां पर अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. हालांकि 21 से 37 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल रही हैं. हवा चलने से थोड़ी राहत बनी हुई है.

आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 24 सितंबर से 26 सितंबर तक मौसम शुष्क ही रहने वाला है. यानी दिल्ली वालों को गर्मी का सितम आगे भी झेलना पड़ेगा. दिल्ली में 27 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे लोगों को तेज धूप से कुछ राहत मिलने की संभावना है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि देश भर में अब पूरी तरह से मानसून के जाने का समय आ गया है. इसलिए दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं दक्षिण पूर्वी राजस्थान और दक्षिण-पूर्वी गुजरात में छिटपुर बारिश हो सकती है.

इसके अलावा मध्य प्रदेश के दक्षिणी जिलों, महाराष्ट्र के कुछ भागों में और बिहार-झारखंड के पूर्वी-दक्षिणी इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है. दक्षिण भारत में मॉनसून गतिविधियाँ अभी बनी रहेंगी.

यूपी-उत्तराखंड का मौसम

मौसम भाग ने यूपी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है. आज पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. बुधवार को बलिया, गाज़ीपुर, वाराणसी, मऊ जैसे जिलों में छिटपुट बारिश की सम्भावना है.

उत्तराखंड में मानसून की बारिश थमने के बाद तेज धूप सामने आ रही है. देहरादून में मंगलवार को उमस-भरी गर्मी महसूस की गई, यहां पर अधिकतम तापमान 34.9°C रहा. मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ेगी, लेकिन कुछ पहाड़ी जिलों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

Similar News