Begin typing your search...

कोलकाता में आफत की बारिश, सड़कें बनीं तालाब, 7 घंटे में 5 लोगों की मौत; ट्रेन-बस की थमी रफ़्तार | VIDEO

Kolkata Waterlogging: कोलकाता में पिछले 24 घंटे में 7 घंटे तक लगातार भारी बारिश हुई और करंट लगने से 5 लोगों को मौत हो गई. मौसम विभाग ने आज भी कोलकाता में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही दुर्गा पूजा के आयोजकों को सावधान रहने की सलाह दी है.

कोलकाता में आफत की बारिश, सड़कें बनीं तालाब, 7 घंटे में 5 लोगों की मौत; ट्रेन-बस की थमी रफ़्तार | VIDEO
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 23 Sept 2025 10:47 AM IST

Kolkata Waterlogging: कोलकाता में सोमवार रात से मंगलवार की सुबह तक लगभग 7 घंटे तक लगातार हुई भारी बारिश. इससे सड़कों पर पानी भर गया है और लोगों को आने-जाने में पेशानी हो रही है. बारिश काल बनकर आई और करंट लगने से 5 लोगों को मौत हो गई. यह हादसा अलग-अलग स्थानों पर हुआ.

बारिश से कालिकापुर, बेनियापुकुर, गरियाहाट और नेताजी नगर में घुटनों तक पानी भर गया है. मृतकों के शव पानी में तैरते दिखे, जो कि काफी भयावह सीन था. अभी उन्हें पानी से बाहर निकाला जा रहा है. इलाके में कई बिजली के तार पड़े हुए हैं. पानी लोगों के घरों में भी घुसने लगा है.

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग ने आज भी कोलकाता में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है. साथ ही दुर्गा पूजा के आयोजकों को सावधान रहने की सलाह दी है. आईएमडी के मुताबिक, कोलकाता और साउथ 24 परगना जिले में एक कम दबाव की घाटी उत्तर की ओर बढ़ सकती है, जिससे अगले 24 घंटों में भारी वर्षा हो सकती है.

विभाग का कहना है कि 25 सितंबर के इसी तरह की बारिश की संभावना है. इसलिए दुर्गा पूजा का आयोजन से पहले मौसम अपडेट देख लें. कोलकाता नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, हमें आपातकालीन निर्देश मिले हैं कि सड़कों से पानी हटाने के लिए ड्रेनेज पंप चलाए जाएं.

ट्रेनों की थमी रफ्तार

कोलकाता और आसपास के इलाके में बारिश का कहर बढ़ता जा रहा है. सड़क तालाब में तबदील हो गई हैं. गाड़ियों की जगह नाव में सवार होकर लोग आवागमन कर रहे हैं. लगातार बारिश से ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई. इन इलाकों में रेल, मेट्रो और हवाई सेवाओं पर असर देखने को मिल रहा है.

सियालदह दक्षिण शाखा पर ट्रेन सेवाएं बंद हैं. हावड़ा डिवीजन के यात्रियों को समस्या हो रही है. सुबह कई ट्रेनें प्रभावित हुई. सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कुदरत के इस कहर को देखा जा सकता है. हालांकि प्रशासन ड्रेनेज पंप सी मदद से पानी को निकालने की कोशिश कर रहा है. कोलकाता की यह बारिश सालों के रिकॉर्ड तोड़ रही है. राज्य सरकार ने लोगों के सावधानी बरतने की अपील की है, जिससे किसी को परेशानी न हो.

मौसम
अगला लेख