दिल्ली-NCR में उमस, बिहार-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट; सभी राज्यों से हो रही मॉनसून की विदाई
उत्तर भारत में मौसम का मिज़ाज बदल गया है. दिल्ली-एनसीआर में जहां उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है, वहीं उत्तराखंड और बिहार में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मानसून अब भी सक्रिय है और यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व मध्य प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है.

उत्तर भारत इस समय मौसम के अलग-अलग रूप देख रहा है. दिल्ली-एनसीआर में जहां उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है, वहीं पहाड़ी राज्यों में बारिश और लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, मैदानी इलाकों से मॉनसून धीरे-धीरे विदा हो रहा है, लेकिन उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्यों में इसका असर अभी भी तेज़ है.
IMD ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून अब भी कई राज्यों में सक्रिय है. खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी. इन राज्यों में आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है. यानी इन इलाकों में लोगों को अभी बरसात से निजात नहीं मिलेगी.
दिल्ली-एनसीआर में उमस ने बढ़ाई परेशानी
राजधानी दिल्ली में बीते दिनों हुई बारिश के बाद फिलहाल मौसम शुष्क है. आज आसमान साफ रहेगा, लेकिन कुछ जगहों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है. इस बीच उमस लोगों की सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है.
यूपी-बिहार में जारी रहेगा बरसात का दौर
दिल्ली-एनसीआर से भले ही मॉनसून विदा हो रहा हो, लेकिन यूपी और बिहार में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ रहेगा. बिहार में स्थिति और गंभीर है—IMD ने सुपौल, अररिया, किशनगंज, भागलपुर, शेखपुरा और बेगूसराय में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
उत्तराखंड में फिर से अलर्ट
पहाड़ों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. लगातार बारिश से भूस्खलन और सड़क जाम की आशंका बनी हुई है. यात्रियों और स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
मॉनसून की विदाई लेकिन खतरा बरकरार
जैसे-जैसे मॉनसून मैदानी इलाकों से विदाई ले रहा है, वैसे-वैसे पहाड़ी और पूर्वी राज्यों में इसका असर और गहराता जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में लोग उमस और गर्मी से जूझ रहे हैं, जबकि उत्तराखंड और बिहार जैसे राज्य अब भी मॉनसून की मार झेल रहे हैं. कुल मिलाकर, मौसम फिलहाल संतुलित नहीं है और अगले कुछ दिन उत्तर भारत के लिए चुनौतीपूर्ण बने रहेंगे.