Begin typing your search...

मेरा मकसद भारत की... 'पाकिस्तान में घर जैसा लगता है' बयान पर सैम पित्रोदा ने क्यों लिया यू-टर्न? जानें सफाई में क्या कहा

कांग्रेस ओवरसीज प्रमुख सैम पित्रोदा के 'पाकिस्तान में घर जैसा महसूस होता है' वाले बयान ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया, जिस पर उन्होंने अब यू-टर्न लेते हुए सफाई दी है. पित्रोदा ने कहा कि उनके बयान का मकसद साझा इतिहास और लोगों के बीच रिश्तों को उजागर करना था, न कि आतंकवाद या संघर्ष को नज़रअंदाज़ करना. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी की पीड़ा को कम आंकना नहीं था, बल्कि संवाद और समझ को बढ़ावा देना था. वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर पाकिस्तान प्रेम का आरोप लगाते हुए पित्रोदा और राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है.

मेरा मकसद भारत की... पाकिस्तान में घर जैसा लगता है बयान पर सैम पित्रोदा ने क्यों लिया यू-टर्न? जानें सफाई में क्या कहा
X
( Image Source:  ANI )

Sam Pitroda Pakistan remark: कांग्रेस ओवरसीज़ चीफ सैम पित्रोदा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. पाकिस्तान पर दिए गए उनके हालिया बयान ने बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा था कि उन्हें पाकिस्तान में 'घर जैसा' महसूस होता है. इस टिप्पणी पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला और कांग्रेस पर पाकिस्तान प्रेम का आरोप जड़ दिया. विवाद बढ़ने के बाद शुक्रवार को पित्रोदा ने एक लंबा बयान जारी कर अपने बयान की मंशा स्पष्ट करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि उनका मकसद पाकिस्तान सहित पड़ोसी देशों में साझा इतिहास और आपसी रिश्तों पर जोर देना था.

पित्रोदा ने कहा, “मैंने कभी भी किसी के दुख को छोटा दिखाने, किसी की पीड़ा को नज़रअंदाज़ करने या आतंकवाद से जुड़ी चुनौतियों को कमतर करने की कोशिश नहीं की. मेरा इरादा हमेशा एक ईमानदार बातचीत को बढ़ावा देना और भारत की जिम्मेदार छवि प्रस्तुत करना था.”

कांग्रेस ओवरसीज के चीफ ने यह भी कहा कि उनका उद्देश्य भारत की भूमिका पर चर्चा करना था- चाहे वह चुनावी प्रक्रिया को मजबूत करना हो, युवाओं और सिविल सोसायटी की भागीदारी पर जोर देना हो, या फिर वैश्विक मंच पर भारत की पहचान को लेकर बात करना.

IANS इंटरव्यू में क्या कहा था?

IANS से बातचीत में सम पित्रोदा ने कहा कि भारत को अपने पड़ोसी देशों को प्राथमिकता देनी चाहिए और हिंसा व आतंकवाद के बावजूद सहयोग का रास्ता अपनाना चाहिए. इसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान यात्रा का ज़िक्र करते हुए कहा था, “मैं पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल गया हूं. मुझे कभी विदेशी देश जैसा महसूस नहीं हुआ. ज़ाहिर है, वहां आतंकवाद और हिंसा की समस्या है, लेकिन इस पूरे क्षेत्र की एक साझा सांस्कृतिक और ऐतिहासिक जड़ें हैं.”

बीजेपी का पलटवार

पित्रोदा के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोला. पार्टी प्रवक्ता शहज़ाद पूनावाला ने X पर लिखा, “राहुल गांधी के करीबी और ‘हुआ तो हुआ’ कहने वाले सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में घर जैसा लगता है. इसमें क्या नया है? कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम जगजाहिर है. वे हाफिज सईद से भी बात कर चुके हैं, यासीन मलिक के जरिए.” पूनावाला ने हाल ही में यासीन मलिक द्वारा दिल्ली हाईकोर्ट में किए गए खुलासे का भी हवाला दिया, जिसमें दावा किया गया था कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद से मुलाकात करने के लिए मलिक का आभार जताया था.

कुल मिलाकर, सैम पित्रोदा का 'पाकिस्तान में घर जैसा' बयान एक बड़े सियासी तूफान में बदल गया है. कांग्रेस इसे पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों की बात मान रही है, जबकि बीजेपी इसे कांग्रेस के पाकिस्तान प्रेम का सबूत बता रही है.

India NewsPolitics
अगला लेख