Begin typing your search...

विवादों के कांग्रेसी नेता! सैम पित्रोदा को घर जैसा लगता है पाकिस्‍तान; राहुल गांधी के 'खास' पर भड़की बीजेपी

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने केंद्र सरकार से कहा है कि विदेश नीति में सबसे पहले पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान जाने पर उन्हें घर जैस महसूस हुआ. अब भाजपा ने उनके बयान पर हमला बोला है. पार्टी ने कहा, 26/11 जैसे हमलों के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करना इस सोच का नतीजा है.

विवादों के कांग्रेसी नेता! सैम पित्रोदा को घर जैसा लगता है पाकिस्‍तान; राहुल गांधी के खास पर भड़की बीजेपी
X
( Image Source:  ANI )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 19 Sept 2025 1:59 PM IST

Sam Pitroda: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा ने अपना पाकिस्तान यात्रा पर बात की. पित्रोदा ने सत्ताधारी भाजपा सरकार को विदेश नीति कैसे बनानी चाहिए क्या बदलाव करना चाहिए इसकी भी सलाह देते नजर आए. उनके इस बयान से राजनीतिक घमासान मचा गया है.

समाचार एजेंसी IANS को सैम पित्रोदा ने इंटरव्यू दिया, जिसमें भाजपा, पाकिस्तान से रिश्ते समेत कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार को विदेश नीति में सबसे पहले पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते सुधारने पर ध्यान देना चाहिए.

पाकिस्तान जाकर अच्छा लगा-पित्रोदा

पित्रोदा ने बताया कि पाकिस्तान जाने पर उन्हें घर जैसा महसूस हुआ और बांग्लादेश, नेपाल में भी उन्होंने ऐसा अनुभव किया क्योंकि वहां की संस्कृति और लोगो में भारत जैसी समानताएं हैं. उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से हमारी विदेश नीति में सबसे पहले पड़ोसी के बारे में सोचना चाहिए.

पित्रोदा ने कहा, क्या हम सच में अपने पड़ोसियों के साथ रिश्ते में सुधार ला सकते हैं? वो सभी छोटे हैं, सभी को मदद की जरूरत है. सभी समस्याओं का सामना कर रहे हैं. इसलिए हमें लड़ने की जगह मदद करने की जरूरत है. हां लेकिन हिंसा की परेशानी है, आतंकवाद से है.

युवाओं से की अपील

पित्रोदा ने आगे कहा कि इस समय मैं सिर्फ भारत के युवाओं से यह अपील करूंगा कि वे राहुल गांधी की अकेली आवाज के साथ अपनी आवाज जोड़ें और लोकतंत्र की रक्षा करें. कई लोगों ने उनका यह इंटरव्यू चुनाव से प्रभावित बताया है. बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले कांग्रेस खास वोट बैंक को अपने पाले में करने के लिए यह तरीका अपना रही है.

चीन पर की टिप्पणी

इससे पहले भी पित्रोदा विवादों में रहे हैं. एक बार उन्होंने कहा था कि भारत चीन को शत्रु की तरह न देखे बल्कि सहयोग की नीति अपनाए, क्योंकि उनका मानना है कि खतरे को अक्सर बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जाता है.

भाजपा ने बोला हमला

सैम पित्रोदा पर बीजेपी ने पलटवार किया है. BJP ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पित्रोदा के बयानों से भारत-के राष्ट्रीय हितों को ठेस पहुंच रही है. BJP के प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि UPA के समय 26/11 जैसे हमलों के बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करना इस सोच का नतीजा है.

India Newsकांग्रेसराहुल गांधी
अगला लेख