'सैम पित्रोदा और जॉर्ज सोरोस की भाषा एक, उन्होंने गलवान घाटी...' कांग्रेस पर जमकर बरसी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पित्रोदा का बयान गलवान घाटी में शहीद हुए जवानों का अपमान है. ये बोल पित्रोदा के हैं, जबकि संगीत जॉर्ज सोरोस का है. त्रिवेदी ने कहा कि पित्रोदा ने कांग्रेस पार्टी के चीन के साथ समझौते की खुलकर पोल खोल दी है.

BJP On Sam Pitroda: भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा के चीन के समर्थन में दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पित्रोदा ने कांग्रेस के चीन के साथ समझौते की खुलकर पोल खोल दी है. गंभीर बात ये है कि उन्होंने जिस तरह की बात कही है, वो भारत की अस्मिता, कूटनीति और संप्रभुता पर बहुत गहरा आघात है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से यह दर्शा दिया है कि वो चीन के साथ हुए अपने करार के प्यार में और राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन की एंबेसी से मिले हुए लोन के दबाव में बोल रहे हैं. इसके लिए उन्हें सीधे-सीधे सफाई देनी चाहिए. राहुल गांधी भी विदेश में ऐसे कई बयान दे चुके हैं. उन्होंने कुछ समय पहले अपने विदेश दौरे पर कहा था कि चीन ने बेरोजगारी की समस्या का बहुत अच्छे से समाधान किया है. त्रिवेदी ने कहा कि गलवान में हमारे 20 जवान शहीद हुए और उसके बाद अगर आपके ओवरसीज प्रेसिडेंट ऐसी भाषा बोलते हैं तो ये निंदनीय है.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ज्यों-ज्यों आर्थिक, सामरिक और कूटनीतिक दृष्टि से विश्व के पटल पर एक शक्तिशाली और प्रभावशाली देश के रूप में उभरता जा रहा है और देश के अंदर सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण का नया दौर चल रहा है, त्यों-त्यों अनेक प्रतिगामी शक्तियां भारत की इस अभूतपूर्व प्रगति और विकास को रोकने के लिए अनेक षड्यंत्र कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व के हर देश के साथ अच्छे और सौहार्दपूर्ण संबंध चाहती है, परंतु राष्ट्रीय स्वाभिमान, सुरक्षा और सुदृढ़ता हमारे लिए सर्वोपरि है.
'पित्रोदा और सोरोस दोनों की भाषा एक'
त्रिवेदी ने कहा कि पित्रोदा ने आज जो आर्टिकल लिखा है, उससे साफ है कि कांग्रेस का चीन के साथ बहुत गहरा संबंध है. पित्रोदा ने जैसा लिखा है, वैसा बयान राहुल गांधी कई बार दे चुके हैं. राहुल ने भी कहा था कि चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ सबसे अच्छी है. मुझे यह पता नहीं चल रहा कि उन्हें ये आंकड़े मिलते कहां से है. उन्होंने कहा कि पित्रोदा और सोरोस दोनों की भाषा एक है, लेकिन उसको आगे बढ़ाने का काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग कर रहे हैं.
सैम पित्रोदा ने क्या कहा था?
सैम पित्रोदा ने कहा कि हमें चीन को लेकर अपने सोचने तरीके को बदलना होगा. वह चारों ओर और आगे बढ़ रहा है. हमें इसे पहचानना और समझना होगा. उन्होंने कहा कि भारत का नजरिया हमेशा से टकराव वाला रहा है, जो दुश्मनी पैदा करता है.
पित्रोदा ने कहा कि भारत को चीन को अपना दुश्मन मानना बंद कर देना चाहिए. यह गलत है. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि चीन से भारत को क्या खतरा है. चीन के खतरे को हमेशा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जाता है.